जयपुर/ राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को सदन के दौरान शर्मनाक स्थिति देखने
को मिली। सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष गायों की मौत पर हंगामा कर
रहा था तो स्पीकर कैलाश मेघवाल के बुलाने पर मार्शल और उनके साथियों ने
टांगा टोली कर बाहर निकाल दिया। यही नहीं, मार्शल की टीम के सदस्यों ने
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ जमकर धक्का मुक्की की।

No comments:
Post a Comment