कोटा.अनंत चतुर्दशी के जुलूस में इस बार गणेश मंडलों की ओर से
आकर्षक झांकिया सजाई गई। इसमें कोटा के ज्वलंत मुद्दे में शामिल एयरपोर्ट
का मुद्दा भी दिखा। जिसमें सरकारों को फेल बताते हुए अब भगवान के भरोसे ही
एयरलाइंस चलते दिखाया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों में बीमारियों और
पर्यावरण को शामिल किया गया। शहर में एयरपोर्ट चालू करवाने में अब तक सभी सरकारें फेल रही। जनता की मांग को देखते हुए डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने गणेश जी की एयरलाइंस चलाकर संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान अब कोटा के विकास को आपका ही आसरा है।

No comments:
Post a Comment