Thursday, 15 September 2016

चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़े से बचाएगा सचेत पोर्टल

सीकर.गैर बैंकिंग कंपनी या फर्जी वित्तीय चिट फंड कंपनियों के फर्जीवाड़े से लोगों को सचेत करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अलग वेबसाइट सचेत डॉट आरबीआई डॉट ओआरजी डॉट इन लांच की है। यह वेबसाइट नियामकों और राज्य सरकार की एजेंसियों के बीच समन्वय बनाने में सहायता करेगी। इससे भ्रष्ट तथा फर्जी संस्थाओं की ओर से आपराधिक तरीके से जमा राशि स्वीकार करने की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।संवाद कार्यक्रम में समझाइश भी देती है, ताकि लोग ठगी का शिकार नहीं हो। आरबीआई की सचेत वेबसाइट के जरिए लोग पैसेजमा कराने वाली कंपनियों के बारे में हर तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा वेबसाइट पर इन कंपनियों के द्वारा गैर कानूनी तरीके से पैसे जमा कराने से संबंधित सूचनाओं को भी साझा किया जा सकता है। - - खास बात यह है कि इस वेबसाइट पर ऐसी कंपनियों के संबंध में शिकायत भी दर्ज की जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment