Friday, 2 September 2016

नवजात की मौत पर अस्पताल में बरपा हंगामा

भरतपुर। भरतपुर में एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत डाक्टरों की लापरवाही से हुई है। भरतपुर में नदबई क्षेत्र के गांव केलूरी में विकास (24) और उसकी पत्नी राजेश (22) के यहां 33 अगस्त को बेटे ने जन्म लिया था। बच्चे का जन्म नदबई अस्पताल में हुआ था। बीती रात बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे बच्चे को नदबई अस्पताल ले गए जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया। परिजन रात 1.20 बजे बच्चे को भरतपुर के राजकीय जनाना अस्पताल ले आए। अस्पताल में ड्यूटी डाक्टर हर्षवर्धन विप्र ने बच्चे को अटैंड किया। उन्होंने बच्चे को एफबीएनसी वार्ड में भर्ती करा दिया। इस बीच बच्चे की तबीयत में सुधार हुआ और सुबह 6.50 बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे पहले डा हर्षवर्धन ने शिशु रोग विशेषज्ञ डा लक्ष्मीकांत मित्रा को बुलाया। दोनों डाक्टरों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे उसे बचा नहीं सके।

No comments:

Post a Comment