Tuesday, 13 September 2016

दिवाली की छुट्‌टी में होंगे शिक्षा विभाग में तबादले

जयपुर.शिक्षा विभाग में तबादले खुलने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अक्टूबर में राहत मिलेगी। स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इस कारण स्कूल दीपावली अवकाश के दौरान तबादले होंगे। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने इसके संकेत दिए।हाल ही सरकार ने शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 28 सितंबर तक तबादलों पर लगी रोक को हटाया है। ऐसे में शिक्षा विभाग में भी तबादलों की मांग उठ रही थी। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि अभी तबादले खोले जाते तो स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती। इस कारण शिक्षा विभाग में तबादले दीपावली की छुट्टियों में होंगे। दूसरी ओर, सरकार ने मई से जुलाई के बीच स्टाफिंग पैटर्न में अधिशेष रहे सवा लाख शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग दी थी। इस कारण भी शिक्षा विभाग में तबादलों की जरूरत महसूस नहीं की जा रही थी। हालांकि, शैक्षिक संगठनों ने सरकार पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया था।

No comments:

Post a Comment