मकराना। महज 5 साल की बच्ची को कुरकुरे का लालच देकर एक 50 साल
के अधेड़ ने शर्मसार करने वाला कुकृत्य कर दिया। अधेड़ बच्ची को घर में बंद
कर दुष्कर्म कर रहा था। जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो आरोपी नशे की हालत में
नग्न अवस्था में मिला। लोगों को देख वह मौके से फरार हो गया।गुणावती मोहल्ले में घर के बाहर खेल रही एक 5 साल के मासूम को 50 साल का नशेड़ी फूलाराम कुरकुरे दिलाने का लालच दिया।
बच्ची उसके साथ कुरकुरे लेने के लिए चली गई इधर आरोपी बच्ची को लेकर अपने सूने घर में गया और वहां दुष्कर्म करने लगा।जब घरवालों ने बच्ची को तलाशना शुरु किया तो किसी ने बताया कि वह शराबी फूलाराम के साथ उसके घर की ओर गई है। जब लोग आरोपी के घर पहुंचे तो घर से बच्ची की जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी।लोगों ले फूलाराम का दरवाजा तोड़ दिया। घर के भीतर वह नग्न अवस्था में मिला। उसे लगा कि अब वह मारा जाएगा तो मौका देखकर वह फरार हो गया।

No comments:
Post a Comment