जयपुर, । भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नक्सलाइट हैं। उनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेमानी है। वह शनिवार को ब्रह्मकुमारीज संस्था के एक कार्यक्रम में शामिल होने माउंटआबू आए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में हमने राजनीति में दिव्यता की बात कही, लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। केजरीवाल के एक मंत्री के सीडी प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि वहां ऐसे ही लोग भरे पड़े हैं। कश्मीर मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि वहां मेरी व्यक्तिगत राय के अनुसार राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। कहा कि मौजूदा सरकार ने दो साल के दौरान कई बदलाव लाकर दिखाए हैं। महंगाई के मुद्दे के सवाल पर उनका कहना था कि देश की यह पहली ऐसी सरकार है, जिसके दो साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया।

No comments:
Post a Comment