Thursday, 8 September 2016

टाॅयलेट में सुरंग बनाकर फिल्मी अंदाज में फरार हुए बाल अपराधी

जयपुर।जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित विभाग के बाल सुधार गृह से 16 बाल अपराधी फिल्मी स्टाइल में भाग गए। उन्होंने गृह के टॉयलेट में बड़ा छेद किया और उसमें से फरार हो गए। इन 16 बाल अपधियों ने बाल सुधार गृह के शौचालय की दीवार को तोड़कर एक बड़ा सुराग कर लिया।फिर उसमें लेटकर फरार हो गए। जिस तरह से उन्होंने वारदात को अंजाम दियाए उससे स्पष्ट था कि वे काफी समय पहले ही इसे प्लान कर चुके थे।इस प्लान को इंप्लीमेंट करने में भी उन्हें एक नहींए डेढ़ से दो दिन लगे होंगेए लेकिन प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी।इन बाल अपराधियों में से ज्यादातर वे थे जो चैन स्नेचिंग करते हुए पकड़े गए थे। नाबालिग होने के कारण इन्हें बाल सुधार ग्रह में रखा गया था।यहां लाया इसलिए गया था कि उन्हें सुधारा जाएगाए वे सुधरे तो नहींए बड़े क्रिमिनल बन गए।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कार्यशैली पर इस घटना से सवाल खड़े हो गए हैं। इस बाल सुधार गृह के दो सेक्शन हैंए जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बाल अपचारियों को रखा जाता है और फर्स्ट फ्लोर पर लावारिस बच्चों को।इस सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कि जिसमें बाल सुधार गृह की बहुत से अनिमियताएं सामने आई हैं।

No comments:

Post a Comment