For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Thursday, 29 December 2016
गृहमंत्री की चुनौती पर कांग्रेस मुखर
Wednesday, 28 December 2016
लगवाने ही होंगे बहुमंजिला भवनों पर सीसीटीवी केमरे।
अजमेर(राज) शहर में अब बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिए अनुमति तभी जारी होंगी जब भवन स्वामी भवन पर सीसीटीवी केमरे लगवाएगा। पार्किंग की निगरानी के अलग से केमरा जरूरी होंगा।
उसके बाद इन केमरो का जुड़ाव कलक्ट्रेट में बनने वाले कमांड कंट्रोल सेंटर से होंगा। जिला ने अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को इसके के लिए ओने बाईलाँज (उप विधि) में बदलाव करने के लिए निर्देश दिए।
जो स्मार्ट सीटी बनने जा रहा अजमेर के यह एक महत्वपूर्ण कदम होंगा।अमरीका सहित कई देशो में इस तरह की व्यवस्था है।
Sunday, 25 December 2016
पहाड़ी इलाकों में बर्फ और राजस्थान में पारा गिरा
आगामी 24 घंटे : मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी जिलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। साथ ही कोहरा छाने की संभावना जताई है।
Friday, 23 December 2016
5 साल के इश्क का ये हुआ अंजाम
Wednesday, 21 December 2016
जयपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों का पांच साल का इंतजार खत्म, कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
ऐसे में प्रत्याशी चाहते हैं कि सभी 432 वोटर पोल करें, ताकि चुनाव की सार्थकता सिद्ध हो सके।
Tuesday, 20 December 2016
सूरतगढ़ तापीय परियोजना में एक कोयले से भरी रेल के डीजल इंजन के ब्रेक फैल
श्रीगंगानगर(राजस्थान) ,20 दिसम्बर । घने कोहरे और धुंध में मंगलवार सुबह सूरतगढ़ तापीय परियोजना में एक कोयले से भरी रेल के डीजल इंजन के ब्रेक फैल होने पटरी से उतरकर सड़क पर आ गया। इंजल के ब्रेक फैल होने से इंजन स्टापर को तोड़ते यह घटना हुई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने का समाचार नही है। तापीय परियोजना के मुख्य द्वार के पास से यंहा काम करने वाले सभी लोग इसी सड़क का प्रयोग करते है, इसको अब बंद कर दिया गया है। लेकिन तापीय परियोजना में हड़कंप सा मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे स्थानीय पुलिस ने हटाया।
परियोजना के मुख्य अभियंता एम.एल.शर्मा ने बताया कि परियोजना में कोयले से भरी रेलगाड़ी के इंजन के ब्रेक फैल होने से यह घटना घटी है। इसमें किसी तरह की जनहानि नही हुई है। रेलवे के अधिकारी इंजन को हटाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
पुष्कर(राज) पुष्कर उप डाक घर में देश-विदेश पार्सल सेवा का शुभारम्भ हुआ।
जगदीश कनोडिया/ देश विदेश पार्सल सेवा का शुभारम्भ पोस्ट मास्टर जनरल राम भरोसे ने किया। इस भरोसे ने कहा मह ग्राहकों को पुष्कर उप डाकघर में बेहतर सेवा सेना चाहते है,क्यों की पुष्कर राज में देश-विदेश पर्यटक यहा पर आते है। इस सेवा पुष्कर के लोगो को एवं देश-विदेश पर्यटकों को पार्सल सेवा का अच्छा लाभ मिलेगा।
Monday, 19 December 2016
26 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
Sunday, 18 December 2016
सुल्तानपुर में आई सात समंदर पार की दुल्हन
सुल्तानपुर*. किसी ने सही कहा है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती। इस बात की सच्चाई शनिवार को तब साकार हुई जब सात समंदर पार कर एक अमेरिकी युवती पहुंच गई हिंदुस्तान अपने प्रेमी से शादी रचाने। इंग्लिश मेम का दिल आया सुल्तानपुर के युवक पर। इसी के चलते इंग्लिश मेम ने पूरे रीती रिवाज से अपने हिंदुस्तानी प्यार को अपना बना लिया।
मामला सुल्तानपुर के बल्दीराय इलाके का है। जहां के रहने वाले शिवम श्रीवास्तव और अमेरिकी युवती सेलेस्ट योडर के बीच उस वक़्त नज़दीकी बढ़ी जब दो वर्ष पहले नवम्बर के महीने में सेलेस्ट सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल पारा गनापुर के वार्षिक उत्सव में शामिल होने आई थी। उस दौरान सेंट जोन्स स्कूल के मैनेजर शिवम से मुलाक़ात हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया दोनों के परिवार वालों ने भी इसपर अपनी सहमति दिखा दी और आज सेलेस्ट और उसके परिवार की मौजूदगी में पूरे रीतीरिवाज से दोनों की शादी हो गई। इस मौके पर दोनों की शादी देखने पूरा इलाका उमड़ पड़ा था।
*अमेरिका से पूरा परिवार शामिल हुआ इस शादी में*
इस अनोखी शादी में अमेरिका के मेहमान भी शामिल हुए। जिसमे दुल्हन के पिता माता और भाई के साथ दोस्त भी इस शादी के गवाह बने। इलाके के लोग इस शादी पर खूब इतरा रहे थे कि हमारे इलाके में इंग्लिश मेम आई है।
*अमेरिकी और हिंदुस्तानी शादी रही चर्चा में*
इंग्लिश मेम और देशी बाबू के प्यार की कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन सुल्तानपुर की इस देशी विदेशी प्यार की चर्चा आज सबकी ज़ुबान पर रही। हर कोई इस शादी की चर्चा करता दिखाई दिया। क्षेत्र की कई राजनितिक हस्तियां भी इस मौके पर शरीक हुईं जिनमे इसौली विधायक अबरार अहमद, बसपा प्रत्याशी सुल्तानपुर मुजीब अहमद,शिव कुमार सिंह ने भी इस जोड़े को आशीर्वाद दिया।
Saturday, 17 December 2016
बगड़िया बाल विद्या निकेतन के पूर्व प्राचार्य जितेंद्र शर्मा का असामयिक निधन
लक्ष्मणगढ़/बगड़िया बाल विद्या निकेतन के *पूर्व प्राचार्य जितेंद्र शर्मा* का आज असामयिक निधन हो गया। वार्ड 15 निवासी 71 वर्षीय शर्मा लगभग 4 दशक तक वाणिज्य के व्याख्याता रहे। वे एक आदर्श शिक्षक थे जिनके मार्गदर्शन में हजारों विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण की। उनका अंतिम संस्कार आज अपरान्ह जैपुरिया शमशान घाट पर किया जायेगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को वैकुण्ठ में जगह दे और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की वेला में धैर्य प्रदान करे।
ॐ शान्ति ! शान्ति !! शान्ति !!
राज्य सरकार ने 53 आरएएस अधिकारियों की तबादला एवं पदस्थापन सूची जारी की
Thursday, 15 December 2016
कलियुगी भाई की करतूतः चार साल की बहन के साथ किया बलात्कार
Tuesday, 13 December 2016
हाइवे पर टैंकर में आग, जाम से चार गाडि़यां भिड़ी, तीन की मौत
Monday, 12 December 2016
दो गुट आमने-सामने,6 लोग घायल
अजमेर(राज) अजमेर के कल्याणीपूरा इलाके दो गुटों में मारपीट हो गई,और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,जिसमे 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा इल्लाज चल रहा है।
Sunday, 11 December 2016
मंत्रीमंडल फेरबदल में तय था परनामी का पंत्री बनना, अंतिम वक्त में बदला फैसला
Friday, 9 December 2016
राजस्थान के 6 जिला कलेक्टरों से मिले पीएम मोदी
Thursday, 8 December 2016
एसीबी के तीन परिवहन अधिकारियों पर छापे।
जयपुर(राज) जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 परिवहन अधिकारियों के घर पर छापे मारे।
एक अधिकारी के वैशाली नगर घर 15 लाख मिले।श्याम नगर में भी कार्यवाही।
इन अधिकारियों की शिकायते मिले यह लोगो से मंथली लेते थे।
एसीबी के कई स्थानों पर छापे।
एसीबी की बड़े स्तर कार्यवाही जारी
भगवानदास खेतान अस्पताल का अमरजेन्सी भगवान भरोस
झुंझुनू/भगवानदास खेतान अस्पताल का अमरजेन्सी भगवान भरोसे। नही है कोई सम्भालने वाला ।लगा रखा है नया स्टाफ ।नये सीखने वाले कम्पाउंडर नही सुनते मरीजों की।धक्के देकर मरीजों को निकाल रहे है बहार। क्या यही हमारी चिकित्सा व्यवस्था ।
अजय के साथ सेल्फी लेने की उनके प्रशंसकों में मच गई जोरदार होड़
तीर्थ नगरी पुष्कर में 10 दिसम्बर को सरोवर के दीपदान रंगोली और महाआरती होगी तैयारियों को लेकर बैठक
पुष्कर(राज)तीर्थ नगरी पुष्कर में 10 दिसम्बर से होने वाले दो दिवसीय भक्ति उत्सव की तैयारियां युद्दस्तर पर चल रही है ।भक्ति उत्सव में 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए इस बार 10 दिसम्बर को एकादशी के पावन अवसर पर शाम को सरोवर की महाआरती के साथ साथ भव्य दीपदान का भी आयोजन किया जायेगा।तथा पुष्कर की विभिन्न सरकारी गैरसरकारी स्कुलो के बच्चे दीपदान के साथ साथ आकर्षक रंगोलियां बनाकर घाटो की सजावट भी करेंगे। आज दीपदान की तैयारियों को लेकर नगर पालिका में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधित्वो की एसडीएम अजमेर जयप्रकाश नारायण एसडीएम पुष्कर मनमोहन व्यास तहसीलदार प्रदीप चौमाल और पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने बैठक ली।बैठक में सभी को दीपदान के लिए घाटो का आवंटन किया गया।तथा सरोवर के 52 घाटो को 6 क्षेत्रो में विभाजित कर प्रत्येक क्षेत्र पर तीन पार्षद और एक एक गिरदावर पटवारी को व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया । तथा दीपदान रंगोली में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली स्कुलो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।दीपदान के लिए सभी सामग्री नगर पालिका की तरफ से दी जायेगी तथा घाटो पर सभी सामग्री नगर पालिका के कर्मचारीयो को पहुचाने की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वंय घाटो पर की गई रंगोली और दीपदान का निरीक्षण कर मुख्य घाटो पर होने वाली महाआरती में शामिल हो सकती है ।बैठक में तीर्थ पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर सहित राजकीय बालिका स्कुल राजकीय बॉयज स्कुल पाराशर शिक्षा निकेतन दा जे एम एस स्कुल गायत्री कॉलेज बीएड कॉलेज राजकीय महाविद्यालय अजनेश्वर स्कुल राजकीय संस्कृत स्कुल रघुकुल स्कुल श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल यु आर ऍम स्कुल रणछोड़ दास स्कुल ओम शिवम स्कुल केंद्रीय स्कुल प्रवीण शिक्षा निकेतन पुष्कर पब्लिक स्कूल फियोर दी लोटो स्कुल तारामणि स्कुल प्रज्ञा बाल निकेतन गायत्री बाल विधा मंदिर के स्कुल कॉलेज के प्रतिनिधित्व मौजूद थे । दीपदान के लिए विभिन्न स्कूलों को आवंटित घाटो की सूचि और दो दिवसीय भक्ति उत्सव में होने वाले कार्यक्रमो की सूचि आप लोगो की सुविधाओं के लिए प्रकाशित की जा रही है।
ईओ व पार्षद में तकरार,पार्षद को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया
केशोरायपाटन(राज) केसोरायपाटन नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी महेश योगी और भाजपा पार्षद महेश नामा के बींच तकरार हो गई। तकरार के बाद
अधिशाषी अधिकारी महेश योगी ने पार्षद महेश नामा के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पार्षद नामा को हिरासत में लिया।
Wednesday, 7 December 2016
अलका शर्मा बनी भाजपा विचार परिवार की जिलाध्यक
लक्ष्मणगढ़/भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष मनोज शर्मा की धर्मपत्नी *अलका शर्मा को भाजपा विचार परिवार की जिलाध्यक्ष* मनोनीत किया गया है। भाजपा विचार परिवार के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष शांति प्रकाश जाटव के निर्देशानुसार मनोनयन पत्र जारी किया है।
डीडवाना - डीडवाना क्षेत्र में क्षेत्र से एक साथ एक दर्जन RAS हुए चयनित
डीडवाना - डीडवाना क्षेत्र में
क्षेत्र से एक साथ एक दर्जन RAS हुए चयनित,
पिछली बार राधिका काकड़ा बनी थी राजस्थान टॉपर,
इस बार देवयानी जांगिड़ बनी राजस्थान महिला टॉपर,
इसके अलावा 11 अभियर्थियों का हुआ चयन,
डीडवाना तहसील से बनने वाले RAS की सूची,
1देवयानी 3rd rank
2 अशोक रणवा 8 rank
3महावीर सिंह। 11 rank
4रामनिवास बुगालिया 34
5असलम खान 118
6मुकेश भाखर 228
7 नोपाराम भाखर 303
8 विकास चौधरी 321
9 उम्मेद भाकर फौजी
10 भवानी शंकर- निम्बीकला
11- नवीन गोदारा- तारपुरा का हुआ चयन ।
Monday, 5 December 2016
सूरजगढ़। डॉ. जीएल मोर्य पर झुठा हल्फनामा देकर पट्टा बनवाने का आरोप
सूरजगढ़। डॉ. जीएल मोर्य पर झुठा हल्फनामा देकर पट्टा बनवाने का आरोप
हल्फनामा मे डॉ. मोर्य ने कहा उनके व परिवार के पास नही है कोई भूखण्ड
कांग्रेसी पार्षदो का आरोप हल्फनामे के आधार पर सम्पति की हो जांच
कहा करोडो की सम्पति के मालिक है पार्षद डॉ. जीएल मोर्य व उनका परिवार
शमशान भूमि की जमीन हडपने के लिए दिया झुठा हल्फनामा
झुंझुनूं आयकर विभाग से मिलेगें कांग्रेसी पार्षद
किसान हुंकार महारैली को लेकर जनसम्पर्क,खीवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल कर रहे है महारैली
श्रीडूंगरगढ / बीकानेेर
किसान हुंकार महारैली को लेकर जनसम्पर्क,खीवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल कर रहे है महारैली, नागौर के बी.आर. मिर्धा काॅलेज ग्राउण्ड में होगी महारैली,
महारैली को लेकर क्षेत्र यूवाओं में मिल रहा जबरदस्त क्रेज,आदर्श जाट महासभा के जेठाराम जाखड, रमेश जाखड सहित सैकडो यूवाओं ने किया जनसम्पर्क I
लोहे की रॉड से पीटकर कर दी दोस्त की हत्या
Wednesday, 30 November 2016
कांग्रेस का दावा 65 फीसदी सीटों पर पार्टी को मिले आवेदन
Monday, 28 November 2016
स्कूल में पढ़ने आई स्टूडेंट को प्रिंसिपल ने बेचा
Sunday, 27 November 2016
दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग के मामले में थाने का घेराव बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पुलिस थाने का किया घेराव
उदयपुरवाटी (झुंझुनू) दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग के मामले में थाने का घेराव
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पुलिस थाने का किया घेराव
थानाधिकारी ci राजेश वर्मा को सौंपा ज्ञापन
चिराना गांव में लगातार हो रही है चोरियां
सीआई साहब आखिर ऐसे ही चलती रहेगी क्या गोरीयां
आखिर कब पकड़ेगी पुलिस चोरों को
2 दिन पहले हुई दिनदहाड़े स्नेचिंग का मामला
चिराना गांव में लोगों में चोरी के मामले में दहशत का माहौल
उदयपुवाटी कस्बे के नजदीक चिराना गांव का मामला
वृद्ध भिखारी की मौत का मामला दुसरे रोज भी नहीं हुई शिनाख्त
उदयपुरवाटी (झुंझुनू)/पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका प्रशासन को सौंप शव
बजरंग दल के नेतृत्व में किया अंतिम संस्कार.नांगल नदी में किया अंतिम संस्कार.उदयपुरवाटी का मामला
उदयपुरवाटी झुंझुनूं/राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे शेखावाटी
रिपोर्टर विकास कनवा/उदयपुरवाटी झुंझुनूं/राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे शेखावाटी सीकर.सीकर के शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे नागवा
नवनियुक्त भूदान बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री पहुंचे सीकर.राज्यमंत्री रामनारायण नागवा .मीन सेना के प्रदेश संयोजक व मीणा समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा भी साथ.राज्यमंत्री रामनारायण नागवा का सीकर पहुंचने पर जगह जगह किया लोगों ने स्वागत
Saturday, 26 November 2016
मातम में बदल गयी खुशीः दुल्हा कर रहा था तोरण की तैयारी, दुल्हन की हुई मौत
Tuesday, 22 November 2016
कानपुर- रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए फ्री पास की व्यवस्था
कानपुर- रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए फ्री पास की व्यवस्था,इलाज के बाद यात्रियों को घर जाने के लिए रेलवे दे रहा फ्री पास,हैलेट पहुंचे रेलवे चीफ वेलफेयर ऑफिसर ने दी जानकारी,9794838620 नंबर पर जरुरतमंद लोग कर सकते है संपर्क
नोटबंदी के बाद पीएम मोदी को झटका, राजस्थान में सारी सीटें हारी भाजपा
JHALAWAR: नौट बैन के बाद भाजपा को सबसे बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चुनावों में उसे करारी हार का मुंह देखना पड़ा है।
राजस्थान के झालावाड़ निकाय चुनावों में बीजेपी ने 17 सीटें गवां दी हैं। सारी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है। नोटबंदी के बाद बीजेपी की ये सबसे बड़ी हार है। इससे पता चल रहा है कि देश की जनता नोटबंदी के बाद कितनी परेशान है।
राजस्थान के झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे के झालरापाटन सीट से चुनाव मैदान में होने से राजनीतिक दृष्टि से यह जिला काफी महत्वपूर्ण हो गया था।
इससे कहीं अधिक इस जिले का राजनीतिक महत्व इस बात को लेकर है कि जिले के शेष तीन विधानसभा सीटों खानपुर, मनोहरथाना और डग में राजे की उपस्थिति के बावजूद भाजपा के अपनी ही पार्टी के बागियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा।
जयपुर में तैयार किया गया शहर के डवलपमेंट का रोडमैप
संजय सेठी/श्रीगंगानगर,22 नवंबर । आने वाले 10 सालों की जरूरत को देखते हुए
श्रीगंगानगर शहर के वृहद विकास के लिए सोमवार को जयपुर में कईं विभागों
के उच्चाधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। इसमें श्रीगंगानगर शहर के चारों
तरफ नई आवासीय कॉलोनियां और कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने का रोडमैप तैयार
किया गया। इसके लिए करीब एक हजार बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।
पुरानी शुगर मिल की लगभग 100 बीघा जमीन पर रिहायशी कॉलोनी के साथ
व्यवसायिक केन्द्र विकसित किये जायेंगे। राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड अपने
करीब 400 बीघा के लैंडबैंक पर नगर विकास न्यास के साथ मिलकर आवासीय
कॉलोनियां बनायेगा। इस बैठक में तैयार किये गये रोडमैप को मंजूरी के लिए
नगरीय विकास मंत्रालय के बाद मंत्रीमण्डल में रखा जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में नगरीय विकास विभाग के सचिव मुकेश
शर्मा के कक्ष में कईं घंटे चली इस बैठक में वित्त विभाग, राजस्थान
हाऊसिंग बोर्ड, शुगरमिल, चीफ टाऊन प्लानर और श्रीगंगानगर नगर विकास
न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, सचिव डॉ. नखहत बारहठ व न्यास के कईं
अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 5 घंटे चली इस बैठक में आधा दर्जन अहम बिन्दुओं
पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर निर्णय लिये गये। बनाई गई कार्ययोजनाओं को
फास्टट्रेक पर डालने पर भी सहमति हुई, ताकि तमाम तरह की प्रक्रियाओं को
त्वरित गति से पूरा कर मूर्त रूप जल्दी दिया जा सके।. 🔺🔵 सपना जल्द साकार होगा🔴
इस बैठक के बारे में सम्पर्क करने पर यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर के विकास के लिए इस
महत्वपूर्ण बैठक में जो भी निर्णय लिये गये हैं, उनकी भरसक कोशिश रहेगी
कि जल्दी यह सब मूर्त रूप लेते दिखाई दें। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से वे तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरीसिंह कामरा सहित
कईं नेता मिले थे। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया था कि श्रीगंगानगर शहर
के विकास की कईं योजनाएं विभिन्न अड़चनों के कारण रुकी पड़ी हैं। एक कारण
विभागों का आपसी तालमेल न होना भी है। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव
को सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों की एक साथ बैठक रखने के निर्देश दिये
थे। इसी क्रम में आज की यह बैठक हुई है। बैठक में लिये गये निर्णयों की
क्रियान्विति के लिए वे तथा हरीसिंह कामरा लगातार फॉलोअप करेंगे। उम्मीद
है कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने शहर के विकास का जो सपना देखा है, वह
साकार रूप लेगा।
Monday, 21 November 2016
अंतिम सांस तक उग्रवादियों से लड़ा था सेना का शुरवीर, शहीद हुआ तो लिपटकर रो पड़ी बेटी
- जहां एक ओर परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था वहीं उन्हें अपने शहीद बेटे के बलिदान पर गर्व और फक्र भी था अंतिम दर्शन के पश्चात उनके पुत्र फूलसिंह ने शहीद को मुखाग्नि दी।
उग्रवादियों से लड़ते हुए प्राप्त की वीरगति अंतिम यात्रा में शामिल सूबेदार ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह असम में 15 कुमाऊं रेजिमेंट में तिनसुकिया के पेनगिरी एरिया में एडम ड्यूटी के लिए गाड़ियां लेकर बटालियन एरिया में आ रहे थे।रास्ते में उग्रवादियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया तथा जवानों पर आईडी ब्लास्ट किया।
- आईडी ब्लास्ट से सभी गाड़ियां रुक गई और उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। नरपतसिंह ने अंधाधुंध फायरिंग के एरिया से अपने वाहन को बाहर निकाला तथा जवाब में फायरिंग करनी शुरू की। इस दौरान एक गोली उनके कंधे पर लगी, जिससे उनका खून बहने लगा उग्रवादियों ने आरपीजी फायर किया जिसके टुकड़े उनके शरीर में घुस गए। नरपतसिंह वीरता का परिचय देते हुए अंतिम सांस तक लड़ते रहे, लेकिन उग्रवादी घने कोहरे और जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए।
Saturday, 19 November 2016
ट्रेन में दंपती से दस लाख की पुरानी नकदी जब्त
राजस्थान मुस्लिम परिषद* ने की ईदमिलादुन्नबी पर सुखा दिवस की मांग
*राजस्थान मुस्लिम परिषद* ने की ईदमिलादुन्नबी पर सुखा दिवस की मांग, *भीलवाडा* मे मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन । पुरे प्रदेश मे *RMP* चलायेगी अभियान *"या तो सरकार बंद करदे वरना RMP बंद करवायेगी शराब की दुकान*
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मुल्तानी ,संभाग अध्यक्ष रफीक सिंधी जिलाध्यक्ष जाकीर हुसेन के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन।
*
नसबंदी के कारण जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को हो रही परेशानी
*नवीन वाधवानी.जैसलमेर.नोट बंद होने से जो देशी और विदेशी स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आ रहें है वो भी इस परेशानी से अछूते नहीं है। उन लोगों का कहना है के हमको भी ATM में खड़े होना पड़ा रहा है ।।*
*नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद होने के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में हाहाकार मचा है।*
*सब लोग नोट को लेकर एटीएम और बैंक के बाहर लंबी कतारे लगाए खड़े हैं। वहीं पूरी दुनिया भर में मशहूर स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे भ्रमण व खरीदारी के लिए आने वाले देशी- विदेशी टूरिस्टों को भी नोट बंद होने की वजह से परेशान होना पङ रहा है।*
*कुछ होटल व्यवसायी व बड़े व्यापारी का कहना है कि जब से 500 और 1000 की नोट बंद हो गऐं है तब से स्वर्णनगरी मे कारोबार ठप सा हो गया है, उनका कहना है कि हमारे होटल व दुकानों पर टूरिस्ट तो आ रहें है लेकिन सब लोग बैंक मशीन पर स्वाइप कर रहे है और कुछ टूरिस्ट तो हम से रिक्वेस्ट कर रहे है के हमारे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर लो और हमे थोडा सा नगदी दे दो हमारे पास ही छुट्टे नहीं है तो हम कहा से दे छुट्टे ।*
*नोट बंद करने से पहले सरकार ने 100 के नोट मार्किट में बड़ी तादाद में भेजना चाहिए था अगर कोई ग्राहक 2000 की नोट देता है तो उसको कहा से छुट्टे दे ।।*
















