For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Thursday, 25 August 2016
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने निवास पर कार्यकत्र्ताओं संग पूर्व सीएम बंसीलाल की जयंती मनाई
सुल्ताना में मनाया गोपीनाथ जी का जन्मोत्सव।।
28 अगस्त रविवार को RAS परीक्षा
सेल्फि लेते समय डेम में डूबा
चितोड़गढ़ से तीन युवक घोसुंडा डेम घुमने गये। उसी दोरान तीन मित्रो में से एक मित्र ने सेल्फि लेते समय डेम में गिर गया। गोताखोर एवं गाँव वाले युवक को खोज रहे है।
Wednesday, 24 August 2016
जिला परिषद जैसलमेर में हुई चोरी, बीती रात कंप्यूटर कक्ष में हुई चोरी
पुलिस ने किया मौका मुआयना, कंप्यूटर कक्ष से सिर्फ एक CPU चोरी होना संदेहास्पद,
सिर्फ एक CPU चोरी होना बना चर्चा का विषय, ठेकेदार की भूमिका हो सकती है संदिग्ध
Monday, 22 August 2016
डिजिटल इंडिया में नहीं है पटवारियों के मोबाईल नंबर अस्तित्व में
तहसील कार्यालय में कार्यरत आधे से अधिक पटवारी या तो सरकारी मोबाइन और सीयूजी नंबर रखते नहीं है और रखते भी हैं, तो इन नंबरों पर कॉल नहीं उठाते। हाल ही शहर में आई आपदा के बाद तहसील में कार्यरत अधिकतर पटवारियों से जनता ने संपर्क करने की कोशिश की, तो यह स्थिति सामने आई।
कलयुगी बेटे की करतूतः पिता को जिंदा जलाने का प्रयास
पूछताछ के लिए थाने में बुलाये गये शख्श ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अब मॉर्डन कक्ष में होगी कैदी से मुलाकात
जेल अधीक्षक ने बताया कि केबिन में बंदी व परिजन साउण्डप्रूफ केबिन में हैड फोन के जरिए बातचीत करेंगे। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजीनियर उपकरणों को लगायेंगे। उन्होंने बताया कि केबिन का निर्माण होने से बंदियों व परिजनों की मुलाकात का समय भी पहले से अधिक हो जायेगा। इससे परिजनों व बंदियों के बीच स्पष्ट बातचीत हो सकेगी। बंदियों व परिजनों के बीच क्या बातचीत हो रही है, इस पर भी नजर रखी जायेगी।
Sunday, 21 August 2016
आपदा प्रबंधन दल और सेना के हेलीकॉप्टर ने बचाया 92 लोगों को
प्रतापगढ़ मऊ व देवला के उलटन गांव में फंसे 39 लोगों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल ने बचा लिया। वहीं देवगढ़ पुलिस ने आरी आम्बा में एक मकान में फंसे 10 लोगों को निकाला। कोटा गांधीसागर बांध का जलस्तर सवा छह फीट बढ़ गया है। राणाप्रताप सागर बांध के 3 गेट से पानी की निकासी जारी है। कोटा बैराज के 8 गेट खोले गए। हाड़ौती के 144 छोटे-बड़े बांध-तालाबों में से 94 तालाब-बांध लबालब हो गए। उदयपुर मेवल क्षेत्र की गोमती-खरका नदी के गींगला-धूलजी का गुड़ा पुल पर निजी बस बह गई। ग्रामीणों ने 40 यात्रियों को बचा लिया।
बनास में बहे जयपुर के दो युवक
चित्तौडग़ढ़ में बारिश का 60 साल का रिकॉर्ड टूटा
बैंक का एटीएम लूटने का प्रयास
40000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत
मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक में हुआ कार्यकम का आयोजन
भाजयुमो जिला महामंत्री तन्मय अहलावत व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतिवाल के नेतृत्व में किया गया स्वागत
भाजयुमो जिला अध्यक्ष सतीश गजराज के नेतृत्व में पचेरी से मंडावा तक निकाली जा रही है यात्रा
Friday, 19 August 2016
स्वतंत्रता दिवस के चलते पत्रकार साथियों की सलाह पर मीडिया एक्शन फोरम की वर्कशॉप अब 29 और 30 अगस्त 2016 को होगी माउन्ट आबू में आयोजित ।।
छात्रसंघ के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
पुलिस छावनी में बदला कॉलेज परिसर
राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना
जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तान का हिन्दू एजेंट
Thursday, 18 August 2016
कोटाः छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहरनगर थाना पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के गुना निवासी रूपेश कुशवाहा ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने पर आज शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के हवाले से बताया कि कोचिंग के दौरान ली जाने वाली परीक्षा में कम अंक आने के कारण रूपेश कुछ समय से अवसाद में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान: कोटा में IIT के छात्र ने की खुदकुशी
Wednesday, 17 August 2016
- बिलाड़ा पंहुचने पर हुआ तिरंगा यात्रा का स्वागत,
एंकर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार पुरे भारत मे 70 वां तिरंगा यात्रा के अन्तर्गत बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र मे केन्द्रीय राज्य मंत्री व पाली सांसद पी.पी.चौधरी और विधी एवं न्याय राज्य मंत्री व बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गई । मंत्री चौधरी और गर्ग की अगुवाई मे हाथो में व गाड़ीयों पर तिरंगा लहराते हुए यात्रा कस्बे के बांणगंगा मोड़ से बस स्टेण्ड,नई सड़क,सोजती गेट,बढेर चोक होते हुए सीरवी मोतीसिंह स्टेडियम पंहुची लेकीन यात्रा के दौरान दो मंत्रीयों व कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओ के होते हुए भी भीड़ नही जुट पाई साथ ही दोनो मंत्रीयों व कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रसाशन की मौजुदगी मे ट्रेफीक के नियमो को ताक पर रखते हुए बिना हेलमेट पहने ही मोटरसाईकल पर सवार होकर यात्रा मे भाग लिया और तो और जब मंत्री चौधरी ने देरी के चलते बिलाड़ा कस्बे के श्री आईमाता मन्दिर के दर्शन नही करने पर वहा मौजुद लोगो मे चर्चा का विषय बन गया की माता के भवन के बाहर तक आकर माताजी के दर्शन नही किये अब तो ठाकुर गीयो काम से कहने का तात्पर्य हे की अब भाजपा शासन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चौराहो पर तो इस प्रकार की भी चर्चा रही की दो दो मंत्री भले ही बन गए हे लेकीन विकास के नाम पर कुछ नही हो पाया हे साथ ही एन एच 112 पर पड़े बड़े बड़े गड्डो का जिक्र करते हुए कहा की टुटी फुटी सड़क तो ठीक हो नही पाती है और चले हे तिरंगा यात्रा लेकर गस प्रकार की चर्चाओं का बाजार तिरंगा यात्रा के दौरान काफी गर्म रहा । कुछ लोगो ने तो यात्रा की कम भीड़ को देखकर इसे फेल बताया ।
Tuesday, 16 August 2016
जिम में कसरत कर रहे युवक की हत्या
सरे आम गोलियों से किया छलनी
कर बाइक सवार अज्ञात युवक फरार हो गए! हत्यारों की संख्या बताई जा रही है! पुलिस मौके पर पहुंची! मृतक की पहचान की जा रही है! गोली मारने वालों को पकडने के पूरे शहर में नाकाबंदी!
चुनाव अधिकारी की घोषणा
Monday, 15 August 2016
स्थापना के 3 दशक बाद नागरिक परिषद् के कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण।
परिषद् के स्थानीय अध्यक्ष विष्णु भूत, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विनीता पुजारी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश सैनी ने परिषद् प्रांगण में तिरंगा लहराया। इस अवसर पर राजकीय सावित्री उ मा विद्यालय की 64 छात्राओं को पोशाक व मिठाई वितरित की गई। परिषद् की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विनीता पुजारी ने मातृशक्ति का आव्हान किया कि वे और अधिक ताकत के साथ समाज सेवा के कार्यों में जुटें। परिषद् के उपाध्यक्ष राजकुमार पारीक ने परिषद् के सेवा प्रकल्पों में महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ की भागीदारी की प्रशंसा करते हुये उन्हें पूरी ताकत और जज्बे के साथ सेवा कार्यों से जुड़ने के लिये प्रेरित किया। स्थानीय अध्यक्ष विष्णु भूत ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की विनीता पुजारी, डॉ सीमा शर्मा, डॉ निरुपमा उपाध्याय, वर्षा भूत, सोनू सोमानी, डॉ विमला मूंदड़ा, सी ए नीरा खिरवेवाला, नीतू काबरा, गीता जोशी, भारती सुरोलिया,सरिता शर्मा, विमला महरिया,सुमन चिरानिया, ममता अग्रवाल, अलका शर्मा, अलका चतुर्वेदी, अनुराधा चूड़ीवाला, बबीता शर्मा, डॉ मधु शर्मा, प्रिया पारीक, युवा प्रकोष्ठ के जगदीश सैनी निशांत गोयनका, पुनीत भरतिया विक्रम सोनी, अंकुर गोयनका, साजिद ख़िलजी, विष्णु चेजारा, सुनील चौधरी, रवि शिंगाड़े, उमेश चौमाल, अंकित खाटूवाला, तरुण मरोठवाला, निखिल जैन, सचिन झाँखल, अमन शर्मा, मनीष तोदी, मयंक गोयनका, मयंक शर्मा, कमल तमोली, सुरेश दायमा, प्रदीप महर्षि, पुनीत बजाज, गगन जोशी, पिंटू पंच, रिछपाल खींची, परिषद् के विष्णु भूत, पवन गोयनका, बाबूलाल सैनी, सतीश पाटोदा, कुलदीप ढाका, नटवरलाल जोशी, राजकुमार पारीक, हर्षनाथ नाहरिया, शशिकांत पुजारी, मनोज शर्मा, दीपक जाजोदिया, संदीप बजाज, विष्णु शर्मा, सुरेश बजाज, कमल तोदी आदि सहित राजकीय विद्यालय के छात्र छात्रायें, स्टॉफ व अन्य लोग मौजूद थे।
Sunday, 14 August 2016
अजमेर में 49 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
1400 करोड़ के विकास कार्य बदलेगें अजमेर की तस्वीर - मुख्यमंत्री
अजमेर : 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज पूरा अजमेर जिला स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व विकास पर्व मना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का हर शहर विकसित और स्मार्ट हो, इसी कड़ी में आज अजमेर की फिज़ा बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास पर 1400 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च हो रही है, जिसमें आज 714 करोड़ की लागत से 49 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा अजमेर में करीब 688 करोड़ रूपए के कार्य हो चुके हैं। ये सब कार्य अजमेर की तस्वीर बदल देंगे और शीघ्र ही अजमेर विकसित एवं स्मार्ट जिले के रूप में अपनी पहचान बनायेगा।
श्रीमती राजे रविवार को अजमेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद रीजनल काॅलेज में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले, हर गांव और हर ढाणी में खुशहाली लाकर 36 की 36 कौमों के उत्थान के जिस संकल्प के साथ हम सत्ता में आए थे, आज वह संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है। हमारी योजनाएं अब साकार होने लगी हैं और आमजन के जीवन में बदलाव दिखाई देने लगा है। हमारी इस कामयाबी का श्रेय आपके साथ और आपके विश्वास को जाता है। उन्होंने कहा कि आप विकास के इस सफर में यूं ही हमसफर बनें रहें और निश्चत रूप से राजस्थान विकसित प्रदेशों की श्रेणी में बहुत जल्द खड़ा होगा।
Friday, 12 August 2016
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यहां हैलीपेड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 10.10 बजे तोपदड़ा में अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही सैन्ट्रलाईज्ड किचन का शुभारम्भ करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक तोपदड़ा में उत्कर्ष योजना के तहत स्मार्ट क्लास योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जयपुर फुट एवं कैलिपर वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे आनासागर सर्कुलर रोड पर नयी चैपाटी के किनारे हृदय योजना के तहत सुभाष उद्यान सौन्दर्यीकरण, जयपुर रोड सौन्दर्यीकरण, आनासागर झील एवं पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्राी 12.10 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का लोकार्पण करेंगी।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी इसके पश्चात रिजनल काॅलेज परिसर में जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान अजमेर कपड़ा बैंक, अजमेर बुक बैंक, अजमेर मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप एवं बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्याें का भी शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे शाम 4.30 बजे आनासागर बारादरी पर आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात शाम 6.50 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण एवं लेजर शो का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी शाम 7.45 से 9.15 बजे तक जीएलओ खेल मैदान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्राी 15 अगस्त को प्रातः 8.40 बजे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 9.05 बजे पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय स्वतंत्राता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। उनका 12 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने आई एक दम्पती की पानी में डूबने से मौत हो गई।
और पढ़ें
जोधपुर। कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने बीकानेर के देशनोख से जोधपुर आई एक दम्पती की पानी में डूबने से मौत हो गई। जोधपुर में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे बनी धर्मशाला के अंडर ग्राउंड में ऊपर तक पानी भर गया। अंडरग्राउंड में ठहरे इस दम्पती को पानी के बीच से बाहर निकलने का अवसर ही नहीं मिला। दो दिन तक संपर्क नहीं हो पाने के कारण मृतकों को पुत्र आज जोधपुर पहुंचा और तलाश की तो दोनों के शव मिले। धर्मशाला में दो जनों के डूबने का पता चलते ही इसका संचालक मौके से फरार हो गया।
यह है मामला...
- देशनोख निवासी बुलाकीदास जाजड़ा कैंसर पीड़ित अपनी पत्नी किरण का इलाज कराने आठ अगस्त को जोधपुर पहुंचा।
- अस्पताल में जांच में लगने वाले समय को देखते हुए वह अस्पताल के पीछे बनी महावीर इंटरनेशनल धर्मशाला में ठहर गया।
- जोधपुर में मंगलवार को भारी बारिश हुई। इस कारण शहर के अधिकांश क्षेत्र की सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी बहना शुरू हो गया।
- इस दौरान एमडीएम अस्पताल परिसर में भी काफी पानी भर गया। अस्पताल के पीछे बनी इस धर्मशाला में भी पानी पहुंच गया।
- धर्मशाला के अंडरग्राउंड में तेजी से पानी भरना शुरू हुआ। ऐसे में अंदर सो रहे दम्पती को बाहर निकलने का अवसर ही नहीं मिल पाया और डूबने से उनकी मौत हो गई।
- अंडरग्राउंड में पानी भर जाने के बावजूद इसके संचालक ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया कि वहां पर दो लोग ठहरे हुए है।
- दो दिन तक अपने माता-पिता से संपर्क नहीं होने पर बुलाकीदास का पुत्र दाऊदयाल आज सुबह अस्पताल पहुंचा और उनकी तलाश शुरू की।
- उसे पता चला कि वे दोनों धर्मशाला में ठहरे थे। वहां पहुंचने पर कोई जानकारी नहीं मिली। फिर अंडरग्राउंड की तलाशी लेने पर उसे वहां अपने माता-पिता के शव मिले।
- धर्मशाला में दो जनों की डूबने से मौत होने का पता चलते ही संचालक अपने कमरे के ताला लगा मौके से फरार हो गया।
- अब पुलिस ने मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाए है और संचालक की तलाश कर रही
बीकानेर में कांग्रेसजन सडकों पर उतरे,लूट का मामला
गंगानगर : 12 अगस्त, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बीकानेर में पेट्रोल पंप के मुनीम विनोद जोशी को दिनदिहाड़े गोली मार कर 40 लाख रूपये लूट कर फरार हो जाने वालों का चार दिन बाद भी सुराग न लगने पर आज बीकानेर में कांग्रेसजन सडकों पर उतर आए हैं! विशाल जुलूस व धरना हो रहा है! हजारों लोग मौजूद! सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध को काबू भी किया है!
छ:साल की मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी को फांसी की सजा
राजस्थान समाचार✍🌷अबतक की खास खबरें (शनिवार)
🔴✔ सुजानगढ़-#सालासरबालाजी मन्दिर का 262वां स्थापना दिवस आज.बालाजी की प्रतिमा आज के दिन हुई थी प्रकट,देश विदेश के श्रद्धालुओं में सालासरबालाजी की बड़ी मान्यता
🔴✔ जयपुर-RU में फहरेगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा.15 अगस्त से लाइटों के बीच लहराएगा 24 घंटे.11 लाख रुपए से तिरंगा लगाने की प्रक्रिया शुरू.तिरंगे को फहराने और उतारने की व्यवस्था रहेगी ऑटोमेटिक
🔴✔ जयपुर-40 पार करते ही मुफ्त स्वास्थ्य जांच.ईएसआईसी ने जयपुर के अस्पताल से की शुरुआत.साल में एक बार होगा हेल्थ चैकअप
🔴✔ जयपुर-7 दिन में हुई सालभर की बारिश.बाढ़ प्रभावित पांच जिलों में धुले बारिश के रिकॉर्ड.बचाव में जुटी सेना और NDRF की टीमें.जोधपुर,पाली में 2दिन में सालभर की सामान्य से ज्यादा बारिश
🔴✔ न्यूयॉर्क-@iamsrk को अमेरिका में एयरपोर्ट पर रोका गया,ट्वीट कर जताई नाराजगी-'हर बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका जाना बुरा लगता है'
🔴✔ जयपुर-प्रदेश में भारी बारिश.लबालब हुए बांध और नदी-नाले.बाढ़ से उपजे हालात में NDRF-सेना के जवान बने देवदूत.अलवर में नदी के बीच फंसे परिवार को किया 'एयरलिफ्ट'.सपोटरा के काटड़ा गांव में 217 लोगों को किया रेस्क्यू
🔴✔ दिल्ली-आजादी के जश्न का फुल ड्रेस रिहर्सल कल.रिहर्सल को लेकर4घंटे बंद रहेंगे मार्ग..लाल किले के आसपास कई प्रमुख मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
🔴✔ जयपुर-कृष्ण के बाद अब बालाजी टूरिस्ट सर्किट का प्रस्ताव.केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से 100% रकम की जाएगी फंडिंग.जयपुर के 3, अलवर, दौसा और चूरू के एक-एक मंदिर शामिल
🔴✔ अजमेर-नौकरी के लिए होगी दूसरी परीक्षा.रेलवे बोर्ड का 60लाख अभ्यर्थियों को झटका.परिणाम प्रक्रिया के बीच लागू हुई नई व्यवस्था
🔴✔ दिल्ली-सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा घटाने की सिफारिश.लाखों परीक्षार्थियों पर मंडरा रहा है संकट
🔴✔ जयपुर-50 साल से पुराने पुलों की बनेगी स्टेट्स रिपोर्ट.NHAIअपने क्षेत्राधिकार में आने वाले पुलों का करेगी निरीक्षण.PWD ने विभाग के इंजीनियरों को दिए निर्देश
🔴✔ रावतभाटा-श्रीपुरा बारूद फैक्ट्री में ब्लॉस्ट का मामला.एक्सप्लोजिव एक्सपर्ट करेंगे आज घटनास्थल की जांच.जयपुर से बुलाई गई एक्सपर्ट्स की स्पेशल टीम.मलबे में और लोगों के दबने की आशंका
🔴✔ सैंपऊ में ट्रैक्टर से टकराई स्कूल बस.हादसे में कुछ बच्चों के आई मामूली चोट.स्कूल बस में सवार थे करीब दो दर्जन बच्चे
🔴✔ जयपुर-राह चलती महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म.सांगानेर इलाके के कृषि अनुसंधान केन्द्र के सामने की घटना.दो बाइक पर आए चार अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
🔴✔ गाजियाबाद-यूपी में बीजेपी नेता पर AK-47 से हमला.हमले में बीजेपी नेता बृजपाल जख्मी.घायल नेता को नोएडा के फोर्टिस में कराया भर्ती
🔴✔ जयपुर-बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने से बिगड़े हालातों का मामला.सपोटरा के कोटड़ा में बिगड़े हालातों पर सीएम गंभीर.CM ने स्थानीय विधायक उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा से की बात.हर संभव मदद का भी दिलाया भरोसा
🔴✔ बीकानेर-3 नील गायों का शिकार करने वाला गिरफ्तार.आवा की रोई में नील गायों का हुआ था शिकार.पुलिस ने शिकारी का पीछाकर किया गिरफ्तार.अवैध बन्दूक-छर्रे किए बरामद,छत्तरगढ़ पुलिस की कार्रवाई
🔴✔ बारां-पार्वती,परवन और कालीसिंध नदी में उफान जारी.जलवाड़ा,रामगढ़ मार्ग अवरुद्ध.हनोतिया,गुगलहेड़ी और झोपड़िया गांव बने हुए हैं टापू
🔴✔ रुदावल-राउमावि के दो कमरों की गिरी दीवार.बारिश के कारण गिरी स्कूल की दीवार,नहीं कोई हताहत की सूचना.रुदावल क्षेत्र की घटना
🔴✔ मलसीसर-2बच्चों सहित कुएं में कूदी विवाहिता.सास-ससुर की प्रताड़ना से दुखी बताई जा रही थी विवाहिता.पर्स में मिला सुसाइट नोट
🔴✔ दिल्ली-यमुना का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान पर.खतरे के निशान से बढ़ा यमुना का जलस्तर.यमुना नगर के हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
🔴✔ हनुमानगढ़-ACB हनुमानगढ़ की CMHOऑफिस में कार्रवाई.नसबंदी घोटाले को लेकर खंगाले जा रहे कागजात.2004में दर्ज हुआ था नसबंदी घोटाला मामला
🔴✔ तिजारा-3लोगों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म.पीड़िता3दिन से लगा रही है थाने के चक्कर.पीड़िता की थाने में नहीं हो रही सुनवाई
🔴✔ कोटा-रफ्तार का रोमांच लेकर आज फिर आएगी टेल्गो.पहली बार 150 किमी. प्रति घंटा रफ्तार से होगा ट्रायल.आज तक इस गति से इस ट्रेक पर नहीं दौड़ी कोई ट्रेन.नई दिल्ली-मुंबई ट्रेक के बीच होगा ट्रेन का ट्रायल
🔴✔ दिल्ली-सड़क हादसों पर SCकी केन्द्र को फटकार,लगाया 25 हजार रुपए का जुर्माना.सड़क एवं परिवहन मंत्रालय पर लगाया जुर्माना.3 हफ्ते में कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करेगा केन्द्र
🔴✔ जयपुर-#हिंगोनियागौशाला में अव्यवस्थाओं का मामला.गौशाला को निजी हाथों में देने की सीएम ने की थी अपील.उदयपुर का मिराज ग्रुप आया गौशाला लेने के लिए आगे.गौशाला की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं पालीवाल
🔴✔ रायसिंहनगर-गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या का मामला.ADJकोर्ट ने आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा.गांव 18 PTD में 20 मई 2014की घटना
🔴✔ पाली-लगातार बारिश के चलते गिरा मकान.PHED कार्यालय के पास गिरा मकान.मकान को बना रखा था पेंट का गोदाम
🔴✔ महाजन-मनरेगा स्थल पर मिले 7 जिंदा बम.खेल मैदान में मिले जिंदा बम,श्रमिकों में मची खलबली.महाजन पुलिस पहुंची मौके पर
🔴✔ बीकानेर-PBM अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रसव.बाद में एंबुलेंस से पहुंचाया जनाना अस्पताल.जच्चा-बच्चा बताया जा रहा स्वस्थ
🔴✔ धौलपुर-चीनी व्यापारी के मुनीम के साथ लूट मामला.संदिग्ध ही निकले लूट के आरोपी.नाकाबंदी के दौरान कल पकड़ा था दो संदिग्ध को.4लुटेरों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम.धौलपुर हाई-वे पर हुई थी पौने2लाख रु.की लूट
🔴✔ बालोतरा-27 साल बाद लूनी नदी में आया इतना पानी.बालोतरा के पास 10 फीट से ऊपर पंहुचा जलस्तर.शहर के बीओटी पुल के ऊपर 2 फीट बह रहा पानी.नदी के बढ़ते जल स्तर पर प्रशासन हुआ अलर्ट
🔴✔ बीकानेर- महाजन में आज फिर मिले 7 जिंदा बम.कुछ दिनों पहले भी मिले थे बम.महाजन है सेना का युद्धाभ्यास क्षेत्र.स्क्रैप जमा करने वाले ठेकेदारों को करना होगा मुस्तैद.बम पर लिखा है 84 एमएम हीट 65.8 आरडीएक्स.प्रथम दृष्टया शक्तिशाली बताए जा रहे बम.
🔴✔ दिल्ली-केंद्र सरकार ने आज कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक.@narendramodi खुद इस मुद्दे पर विपक्ष से करेंगे बात
🔴✔ दिल्ली-जयपुर के सांभर झील में अतिक्रमण का मामला.राजस्थान सरकार को SC से राहत.मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.SC ने याचिकाकर्ता को NGT जाने की दी सलाह.याचिकाकर्ता नरेश कादयान ने SC से वापस ली अपनी याचिका.याचिका में सांभर झील से अतिक्रमण हटाने की थी मांग
🔴✔ जयपुर-एयरपोर्ट पर एयर कारगो का नहीं सुलझ रहा मामला.पिछले 2दिन से नहीं जा पा रहे कारगो पार्सल.एयर कारगो की जांच के लिए ETDमशीन जरूरी.एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर मशीन से होती है सुरक्षा जांच.अभी टर्मिनल-1 पर लगी मशीन है एयरपोर्ट प्रशासन की.लेकिन राजसीको हैंडलिंग करता है एयर कारगो की.एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा- 'राजसीको खुद लगाए मशीन'.'या फिर किराया लेने वाली एयरलाइंस लगाएं मशीन'
🔴✔ अजमेर-बाड़मेर के निजी स्कूल में राष्ट्रगीत प्रतिबंध मामला.ड़मेर कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से फोन पर की बात.पूरे मामले की तत्काल तलब की रिपोर्ट..जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को दिए निर्देश.शाम तक पूरे मामले की जानकारी कराए उपलब्ध
Thursday, 11 August 2016
बारूद फैक्ट्री मे धमाका 3 मरे 20 से अधिक घायल धमाका 20 किलोमीटर तक सुनाई दिया बारूद फैक्ट्री
कोटा/ रावतभाटा के एटॉमिक पावर स्टेशन के पास ही बारूद फैक्ट्री में गुरुवार को हुए जोरदार धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 20 किलोमीटर एरिया तक भी सुनाई दी। इसी फैक्ट्री में पांच साल पहले भी ऐसा ही धमाका हुआ था। तब दो लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि रावतभाटा के पास ही श्रीपुरा गांव में ये बारूद फैक्ट्री है। फैक्ट्री की बिल्डिंग उड़ी ।शाम अचानक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। इससे उसकी तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह धराशायी हो गई।
पूरी फैक्ट्री के टिन-टप्पर दूर-दूर तक उड़ते हुए दिखाई दिए। धमाके में वहां काम करने वाले दोनों लोगों की बॉडी के चिथड़े दूर-दूर तक उड़ गए।धमाके में मारा गया एक शख्स नागपुर का रहने वाला था।
धमाका क्यों और कैसे हुआ है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम भी कुछ देर में पहुंचेगी।
इसलिए है खतरनाक यह धमाका
बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके से जो नुकसान हुआ है, उसके अलावा रावतभाटा के एटॉमिक पावर स्टेशन को भी इससे नुकसान हो सकता है।
- यहां परमाणु बिजली संयंत्र है, जो पानी से बिजली बनाने के काम आता है- यह अंडरग्राउंड बना है, इसमें भी नुकसान की आशंका है।
खनन उपयोगी विस्फोटक बनते हैं फैक्ट्री में
- श्रीपुरा की यह बारूद फैक्ट्री भीलवाड़ा के केसरसिंह की है। इसमें इंडस्ट्रियल यूज के काम आने वाले विस्फोटक तैयार किए जाते हैं।
- देश में इस तरह की केसरसिंह की और भी फैक्ट्री हैं। फैक्ट्री करीब 100 बीघा में बनी हुई है, जिसमें यह धमाका हुआ है।
- करीब एक माह पहले आग लग गई थी इसी फैक्ट्री में। तब कोई केजुअल्टी नहीं हुई थी।
राजस्थान समाचार✍🌷अबतक की खास खबरें
🔴✔ दिल्ली :-राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जारी किया वीडियो,कश्मीर में फैली हिंसा के पीछे पाकिस्तान की भूमिका,वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा,लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित आतंकी कश्मीर में सक्रिय,वानी की मौत के बहाने सुरक्षा बलों पर हमले के निर्देश,कश्मीर में अस्थिरता फैलाने में पाक सेना की भी भूमिका
🔴✔ जयपुर:,राज्य में दस अगस्त तक होती औसत 253.3MM बारिश,जबकि अब तक राज्य में 372.7MM हो चुकी बारिश, राज्य में बरसे औसत से 48% अधिक बदरा,श्रीगंगानगर में 42, भीलवाड़ा 24, हनुमानगढ़ 25, पाली 4 प्रतिशत कम हुई बारिश,प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात,भीलवाड़ा,पाली,चित्तौड़गढ़,कोटा,प्रतापगढ़, जालोर,बाड़मेर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
🔴✔ चित्तौड़गढ़ में बाढ़ जैसे हालातों का चौथा दिन,देर रात से जारी है रिमझिम बारिश का दौर,देर रात भी खोले गए थे गंभीरी बांध के दो गेट
🔴✔ गढ़ी(बांसवाड़ा)-लगातार बारिश से विधवा का मकान गिरा,मलाना ग्राम पंचायत के फलाबारा गांव की घटना,हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत
🔴✔ जयपुर:,आदर्शनगर इलाके में पुलिसकर्मियों से मारपीट,4 युवकों ने 3 पुलिसकर्मियों से की मारपीट,मारपीट करने के बाद चारों युवक मौके से हुए फरार
🔴✔ दिल्ली:-कारखाना संशोधन विधेयक को लोकसभा की मंजूरी,श्रमिकों की ओवरटाइम अवधि दुगुनी करने का प्रावधान,ओवरटाइम 50 से बढ़ाकर 100 घंटे करने का प्रावधान,कांग्रेस,माकपा,तृणमूल के एतराज के बीच विधेयक पारित,स्वैच्छिक है ओवरटाइम बढ़ाने का प्रावधान
🔴✔ अलवर-सिलीसेढ़ बांध में पानी की तेज आवक,गरबा जी,ढेलवास की खार नली,सीरावास नदी में आवक,आसपास के पहाड़ों से तेज गति में आ रहा पानी,सिलीसेढ़ की ऊपरा से जयसमंद बांध भर सकता जल्द
🔴✔ अलवर-थानागाजी के सराधना की ढाणी सुरजनपुर में भरा पानी,घरों-रास्तों में भरा कई फीट पानी,कच्चे घरों की गिरने लगी दीवारें
🔴✔ श्रीगंगानगर-आयकर विभाग ने की व्यापारिक फर्म पर सर्वे की कार्रवाई,सब-कृषि मंडी यार्ड फर्म मालिकों के प्रतिष्ठानों पर सर्वे कार्रवाई,स्थित घर, सब-मंडी यार्ड, धानमंडी में भी कार्रवाई,,कई व्यापारियों के खंगाले जा रहे दस्तावेज़,आयकर विभाग ने सामूहिक रूप से दी दबिश
🔴✔ करौली-सपोटरा-काटडा गांव में 200 लोगों फंसने का मामला,करीब 100 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर,स.माधोपुर के सामौली गांव में पहुंचाया सुरक्षित,NDRF की रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन जारी,बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने से बनी समस्या
🔴✔ अजमेर-माशिबो पूरक परीक्षाएं आज से शुरू,प्रदेश के 187 केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा,तेज रिश के चलते कुछ केंद्रों पर नहीं पहुंचे परीक्षार्थी,तेज बारिश के चलते पाली-जालौर के केंद्रों पर नहीं पहुंचे परीक्षार्थी,ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से दी जाएगी राहत ,बोर्ड में बना कंट्रोल रूम जुटा रहा जानकारियां,कुछ केंद्रों को छोड़कर बाकी जगह शांतिपूर्ण शुरू हुई परीक्षा
🔴✔ जयपुर-झालाना में जेडीए की कार्रवाई जारी,बाईपास पर हटाया जा रहा अतिक्रमण,भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद
🔴✔ कुडनकुलम-कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र-1 राष्ट्र को समर्पित,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कल किया उद्घाटन,वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित थे मोदी और पुतिन
🔴✔ रामगढ़-पुलिस ने गो-तस्करों से 24 गायों को कराया मुक्त,ट्रक में भरकर गायों को ले जा रहे थे हरियाणा,पुलिस को देखकर गो-तस्कर फरार,गायों को ले जा रहे थे हरियाणा,उद्योग नगर SHO ने ठेकड़ा गांव में की कार्रवाई
🔴✔ डीडवाना-गैंगस्टर आनंदपाल फरारी मामला,आनंदपाल की 15 बीघा जमीन आज होगी कुर्क,सांवराद गांव के रामनिवास की पत्नी झंवरी देवी के नाम है भूमि,पुलिस के दबाव के चलते स्वेच्छा से सरेंडर की गई जमीन,दौलतपुरा के पास मेगा हाईवे पर है जमीन
🔴✔ डीडवाना-सऊदी अरब में फंसे भारतीयों का मामला,आज 26 भारतीय कामगार लौटेंगे स्वदेश,सऊदी अरब से आज लौटेंगे दिल्ली
🔴✔ बसेड़ी-नादनपुर में काली माता का मंदिर धराशाही,देर रात की बताई जा रही घटना,मंदिर ढहने से नहीं हुआ कोई हताहत,50 साल पुराना बताया जा रहा मंदिर
🔴✔ आमेर नाबालिग के साथ गैंगरेप,नाबालिगों ने ही किया गैंगरेप,आमेर थाना इलाके के पालेड़ा गांव का मामला,पुलिस ने 5 नाबालिगों को किया निरूद्ध
🔴✔ अजमेर-बोर्ड पूरक परीक्षाओं में तेज बारिश का दखल,कुछ परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे परीक्षार्थी,बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बीएल चौधरी ने दिया बयान,बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बीएल चौधरी ने दिया बयान, कहा-'ऐसे परीक्षार्थियों को चिंता की नहीं जरूरत',बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बीएल चौधरी बोले-विशेष पूरक परीक्षा मैं बैठ सकेंगे ऐसे परीक्षार्थी',कहा-'परीक्षा से नहीं होने दिया जाएगा किसी को भी वंचित
🔴✔ सुजानगढ़-खड़े ट्रक से टकराई कार,कार सवार दंपती की मौत, 2 बच्चे घायल,पीड़ित परिवार जोधपुर से जा रहा था सरदारशहर,ग्राम आबसर के पास हुआ हादसा
🔴✔ सैंपऊ-पीपरीपुरा में राजेश हत्या मामला,प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पहुंची गांव,पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव,DSP ने ग्रामीणों से की समझाइश
🔴✔ जयपुर-मेयर के खिलाफ पार्षदों का आक्रोश,मंत्री समूह बैठक में छलक कर सामने आया,हिंगोनिया गौशाला प्रकरण का ठीकरा मेयर पर फूटा,कमिश्नर अमिताभ कौशिक,सतीश को हटाने की मांग की,मेयर को लेकर पार्षदों ने कहा-'मैनेजमेंट का अभाव'
🔴✔ अजमेर-मुख्यमंत्री राजे का प्रस्तावित अजमेर दौरा,14 व 15 अगस्त को राजे रहेंगी अजमेर दौरे पर,दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
🔴✔ जालोर-जवाई नदी का पानी पहुंचा बिशनगढ़,पानी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़,पहाड़पुरा में सड़क पर बह रहा पानी,प्रशासन ने मौके का लिया जायजा
🔴✔ रावतभाटा-सुखपुरा गांव में गिरा 2 मंजिल मकान,भारी बारिश के चलते गिरा कैलाश धाकड़ का मकान,हालांकि हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत,हादसे के समय मकान में पती-पत्नी सहित 2 बच्चे थे मौजूद,भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र की है घटना
🔴✔ देसूरी-पैंथर ने किया 8 भेड़-बकरियों का शिकार,तीखी के रेबारियों की ढाणी की घटना,कल और आज रात दो बाड़ों में किया हमला ,ग्रामीण दहशत में
🔴✔ रोहट-वायद बांध में बहा 16 वर्षीय किशोर,बांध में नहाते समय हुआ हादसा,रोहट पुलिस व रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर,बांध के बहाव क्षेत्र में किशोर की तलाश की शुरू,रोहट के वायद निवासी तुलसाराम भील का है पुत्र
🔴✔ पीसांगन-ब्रिकचियावास में देर रात ढहा मकान का एक हिस्सा,बारिश में बिट्टू गुर्जर के मकान का एक हिस्सा ढहा,बड़ा हादसा टला
🔴✔ अलवर-नदी के बीच फंसे 9 लोग ,बानसूर में दांतली पहाड़ी के पास का मामला,मंगलवा में नदी के बीच ही बना रखा मकान,नदी में पानी की आवक होने से फंसे
🔴✔ अलवर-सिलीसेढ़ बांध में चल रही ढाई फीट की चादर,गरबाजी जाने वाला रास्ता पानी से अवरुद्ध,कई गांवों का सम्पर्क कटा,जयसमंद बांध में बढ़ा जलस्तर
🔴✔ उदयपुर-सुविवि छात्रसंघ चुनाव-2016,नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुआ हंगामा,ABVP व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हुए आमने-सामने,नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुआ हंगामा,दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं आमने-सामने की नारेबाजी,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खेदेड़ा
🔴✔ पिलानी- सड़क निर्माण प्लांट का उदघाटन,पंस प्रधान कैलाश मेधवाल ने किया शुभारंभ, 1 करोड़ 50 लाख की लागत बनेगी सड़कें ,विभिन्न जगहों पर 14 सड़को होगा निर्माण, चेयरमैन विजय जी हलवाई रहे मौजूद
🔴✔ चिड़ावा- विहिप की बैठक अखण्ड भारत दिवस मनाने पर चर्चा ,14 अगस्त की शाम होगा दीपोत्सव,विवेकानंद चौक मे होगा दीपोत्सव, 15 अगस्त को निकलेगी बाइक रैली,राष्ट्र ध्वज तिरंगों के सजेगी बजार
Wednesday, 10 August 2016
राजस्थान के पाली में भारी बारिश से जनजीवन थमा, तीन की मौत, बाढ़ के हालात
पाली. पाली में पूरी रात चली बारिश के बाद मंगलवार को जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। करीब 11 इंच बारिश की वजह से शहर में कई जगह पानी भर गया और ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए। वर्षाजनित हादसों से जिले में तीन मौतें हुई है। एक ही दिन में हुई इस बारिश के चलते सेना और एसडीआरएफ की टीमें भी बुलानी पड़ी। जिले के आठ बांधों पर चादर चल रही है और अन्य बांधों पर भी पानी की आवक जारी है। बांडी, खिवाड़ा, खारी और बाली समेत लगभग सभी नदियों के रपट के ऊपर से पानी बह रहा है। हेमावास बांध पर तीन सौ एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध में भी पानी की आवक तेजी से जारी है।
सोजतसिटी और सोजतरोड में करंट से दो और मेलावास गांव की सूकड़ी नदी में डूबने से 1 जने की मौत हो गई। पाली शहर में लगातार तेज बारिश के चलते सड़कों ने छोटे नालों का रूप ले लिया। पाली में कई जगह कच्चे मकान और दीवारें ढहने से लोगों का नुकसान हुआ है। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हो रहे हैं और गिरादड़ा में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुटा है। जिले में कई जगह लोग भरे हुए पानी के बीच फंसे हुए भी हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया और लोगों से बहते पानी में नहीं उतरने की अपील की है।
कई ट्रेनें हैं रद्द, कुछ के मार्ग बदले
मानसून की सक्रियता के चलते भारी बारिश से पाली के पास टै्रक के नीचे से मिट्टी बह गई। इस वजह से मंगलवार को जोधपुर से चलने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों में जोधपुर-अजमेर पैसेंजर और जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर हैं।
भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस
जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस
पुणे एक्सप्रेस एक्सप्रेस
विवेक एक्सप्रेस
बांद्रा-जोधपुर (सूर्यनगरी एक्सप्रेस)
बांद्रा-बीकानेर (रणकपुर एक्सप्रेस)
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मारवाड, जोधपुर रेलखण्ड पर बोमादड़ा, पाली मारवाड़, केरला स्टेशनों के मध्य भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भरने और कटाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ रेल सेवाएं रद्द की गईं हैं तो कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
रद्द रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 54801- जोधपुर-अजमेर सवारी गाड़ी मंगलवार को रद्द की गई है।
2. गाड़ी संख्या 54803- जोधपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी मंगलवार को रद्द
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस मंगलवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा संचालित की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस जो मंगलवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 14708, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है।
Tuesday, 9 August 2016
जयपुर, गायो की मोत हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट ने हिंगोनिया गोशाला में हुई गायो की मोत की रिपोर्ट मांगी। हाईकोर्ट में नगर निगम
कमिशनर हेमंत गेरा, पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल,और IPS अधिकारी दिनेश एम.एन.सुनवाई के हाईकोर्ट पहुचे। गायो की मोतो पर हाईकोर्ट गम्भीर है।
जोधपुर(राज) जिला कलक्टर बाढ़ में फंसे
जोधपुर में बाढ़ के हालत के चलते जिला कलक्टर वी,सी,मलिक सूरसागर इलाके में फंसे हुए है। एव भोपालगढ,सूरसागर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगो की मोत हो गई। जिला कलक्टर ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सेना को बुलाया।
प्रधानमंत्री ने किया झुंझुनू प्रगति रिपोर्ट पुस्तिका का विमोचन
दिल्ली : झुंझुनू सांसद श्रीमती संतोष अहलावत द्वारा पिछले दो वर्षों में जिले में किये गए विकास कार्याें पर बनी पुस्तिका का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में किया गया। इस पुस्तिका में पिछले दो वर्षाें में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जिले में किये गए विकास कार्याें का विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया है। सांसद श्रीमती अहलावत की किताब का वितरण मंगलवार को संसद में सांसदों की बैठक के दौरान भी किया गया। 56 पन्नों की इस पुस्तिका में सांसद श्रीमती संतोष अहलावत द्वारा सदन में उनके द्वारा झुंझुनू जिले से सम्बंधित उठाये गए प्रश्न एवं मुद्दों का विवरण, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जिले में खर्च की गई राशि का विवरण, जिले में चलाये गए ‘सांसद चौपाल में’ नामक कार्यक्रम, केंद्र सरकार की योजनाओ का जिले में सफलता पूर्वक क्रियान्वन का विवरण, जिले के छात्र - छात्राओं तथा युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उदेश्य से सांसद श्रीमती अहलावत द्वारा कराने जा रहे संसदीय शैक्षणिक दौरों का विवरण, तथा उपलब्धियों भरे दो वर्ष शीर्षक के अंतर्गत पिछले दो साल में जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये गए व्यय का विवरण दिया गया है। सांसद श्रीमती अहलावत ने बताया कि यह पुस्तिका झुंझुनू जिले में सभी अटल सेवा केंद्रों पर वितरित की जाएगी, ताकि जिले के प्रत्येक नागरिक को पता चले की सरकार द्वारा क्या-क्या विकास कार्य किये गए हैं।
क्लासरूम के बोर्ड पर लिखे अश्लील शब्द टीचर से लेकर छात्र तक हुए शर्म से पानी-पानी
चिड़ावा :- मंगलवार को शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता और फूहड़ता का बोलबाला नजर आया. स्कूल के क्लास बोर्डों पर शरारती तत्वों की द्वारा लिखी भाषा इतनी शर्मनाक है, जिसकी तस्वीर पाठकों को नहीं दिखाई जा सकती हैं. स्कूल बोर्ड पर लिखे गए शब्दों को लेकर एक ओर स्कूल प्रशासन सकते में हैं वहीं मामले की शिकायत मिलने पर स्कूल पहुंची पुलिस भी अश्लील शब्दों को पढ़कर भौचक्की रह गई.दरअसल, मामला चिड़ावा के वार्ड तीन स्थित राजकीय राष्ट्रीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल का है, जहां कक्षा छह और आठ के बोर्ड पर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सवाल लिखे गए थे. वहीं स्कूल के एक का गेट तोड़ा हुआ मिला. मामले का पता तब चला जब स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी क्लासेज में सफाई करने पहुंचा. बोर्ड पर अश्लील शब्द और चित्र अंकित मिलने पर उसने प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा को मामले की जानकारी दी, जिस पर प्रधानाध्यापक ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बोर्ड पर लिखे शब्दों को अपने सेलफोन के कैमरे में कैद कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि छह अगस्त को कुछ छात्रों में आपसी झगड़ा और गाली-गलौच की घटना हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी. आशंका जताई जा रही है कि पास की वाल्मीकि बस्ती के शरारती लड़कों ने स्कूल बोर्ड पर अश्लील भाषा लिखी है. प्रधानाध्यापक ने चार लड़कों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. वहीं इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं में भय का वातावरण बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है.
राजस्थान की खास खबऱ, मंगलवार दिनांक -9-08-16
🔴📚 दिल्ली-प्रधानमंत्री कार्यालय में भास्कर खुल्बे सबसे महंगे सचिव.पीएमओ ने अपने अफसरों के वेतन का किया खुलासा.पीएमओ ने सूचना के अधिकार के तहत खुद की पहल.1983 बैच के आईएएस भास्कर खुल्बे की सैलेरी 2.01 लाख
🔴📚 चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात.चित्तौड़गढ़ में बारिश का 24साल का टूटा रिकॉर्ड.24 घंटे में हुई करीब 16 इंच बारिश.भीलवाड़ा में सेना के जवानों ने बचाई 4 जानें.इधर चंबल में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा पानी
🔴📚 जयपुर-बुलेट प्रूफ गाड़ी में भागा था आनंदपाल.गिरफ्त में आए गुर्गों ने उगले कई राज.एसओजी की पूछताछ में कई अन्य राज भी खुले.गिरफ्तार मोंटी और आजाद ने किया कई मामलों पर खुलासा.आनंदपाल की बुलेट प्रूफ गाड़ी बनवाई थी भू-कारोबारी नीशू ने.नीशू ने आनंद को रुपए और अन्य सुविधाएं करवाई थीं मुहैया
🔴📚 दिल्ली-बसपा नेता इकबाल की सम्पत्ति 10हजार करोड़.SC ने दिए सम्पत्ति की जांच के आदेश.मोहम्मद इकबाल पर हैं अवैध खनन के आरोप.खाड़ी देशों तक फैला इकबाल का कारोबार.SFIOने माना इकबाल की ज्यादातर कंपनियां फर्जी
🔴📚 दिल्ली-मां को ICU में छोड़ दत्तू देश पर न्यौछावर.दत्तू भोकानल ने #Rio2016 में रोइंग में दिलाई शानदार सफलता.सिंगल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
🔴📚 जयपुर-खड़ी बस में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या.श्याम नगर इलाके की घटना.भाई से मिलने जोधपुर से जयपुर आया था अग्र सिंह
🔴📚 करौली-कोटा बैराज से जल निकासी से चम्बल नदी उफान पर.मण्डरायल,करणपुर के कई गांवों का कटा सम्पर्क.मण्डरायल के राजघाट पर चम्बल का जल स्तर १७ मीटर
🔴📚 सहाड़ा-रायपुर के टोकरा गांव का टूटा तालाब.तालाब टूटने से गांव में भर रहा तालाब का पानी.गंगापुर क्षेत्र के उचकियां में बिगड़े हालात.गंगापुर क्षेत्र के उचकियां में प्रशासन ने गांव को करवाया खाली
🔴📚 पाली-शहर में भारी बारिश के बाद सभी स्कूलों में की छुट्टी.कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने छुट्टी के दिए निर्देश.शहर के अधिकांश मार्ग और मोहल्लों में भरा पानी
🔴📚 अकलेरा-आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत.झालावाड़ के अकलेरा के पचोला गांव की घटना.खेत पर काम करते समय हुआ हादसा
🔴📚 माउंटआबू-केलू पोश मकान ढहा.आबूरोड के तरतोली की घटना.परिवार के लोगों के पास के मकान में सोने से टला हादसा.घटना में कोई हताहत नहीं
🔴📚 सिवाना क्षेत्र में 12 घंटे से बारिश का दौर जारी.जिला कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश किया घोषित
🔴📚 जयपुर-@AmitShah ने पूरा किया 2 साल का सफल कार्यकाल.अमित शाह के बतौर बीजेपी अध्यक्ष पूरे हुए 2 साल.#Twitter पर मिल रही शाह को बधाई और शुभकामनाएं.#अमितशाह का नाम कर रहा ट्विटर पर ट्रेंड
🔴📚 जोधपुर-पाकिस्तान ने फिर किया साइबर अटैक.यूनिवर्सिटी की साइट पर लगाया पाकिस्तानी फ्लैग.JNVUकी वेबसाइट को किया हैक.साइट पर लिखा-पाकिस्तानी साइबर अटैक
🔴📚 जयपुर-स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार हुए तय.जीएडी प्र.सचिव पीके गोयल ने करवाई बैठकें.सीएस ले चुके गजेटेड ऑफिसर्स के लिए बैठक.करीब एक दर्जन हैं गजेटेड ऑफिसर्स के नाम.करीब 25 हैं कलाकार,आर्टिजन्स के नाम.इनमें से पुरस्कृत होनेवालों के चयन की सूची तय.नॉन गजेटेड अफसरों के लिए भी हो चुकी बैठक
🔴📚 सुजानगढ़-नगर परिषद कार्यालय के जड़ा ताला.वाल्मिकी समाज ने नगर परिषद पर जताया विरोध.बस्तियों में भरा हुआ है पानी
🔴📚 अरुणाचल के पूर्व सीएम कलिखो पुल का शव मिला.घर में मिला कलिखो पुल का शव.कलिखो पुल ने की आत्महत्या
🔴📚 भरतपुर-सेवर पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग का किया खुलासा.पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार.40 लाख रुपए के ट्रकों के टायर किए बरामद.गैंग सामान से भरे ट्रकों को करती थी खुर्दबुर्द.हरियाणा,चित्तौड़गढ़,नागौर,दक्षिण भारत से गैंग के जुड़े तार
🔴📚 वल्लभनगर-ट्रक से टकराई बस.हादसे में 15 लोग हुए घायल.राजकोट से नेपाल जा रही थी बस.नवनिया एनएच 76 की घटना
🔴📚 जयपुर-मारवाड़-जोधपुर रेलखंड में 6 ट्रेनों का बदला मार्ग.आज जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस का बदला मार्ग.जोधपुर-मेड़तारोड-फुलेरा होकर चल रही ट्रेन.8 को चली जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का बदला मार्ग
🔴📚 जयपुर-ACB शुरू करेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ी जंग.एसीबी महानिदेशक आलोक त्रिपाठी कर रहे हैं तैयारी.एसीबी आईजी विजय सिंह व आईजी सचिन मित्तल भी जुटे.विभागवार भ्रष्टाचार के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाइयां
🔴📚 फालना-क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी.नदियों का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन हुआ प्रभावित.बारिश के चलते कई रेलगाड़ियां हुई रद्द.फालना से सादड़ी,बाली,नाना,फालना,रानी सहित विभिन्न मार्ग हुए बंद.प्रशासन ने पुलिया पर जाने से रोका लोगों को.पटरियों के पास कार्य कर रही जेसीबी डूबी पानी में.जेसीबी में बैठे 4 लोग फंसे पानी में
🔴📚 भीलवाड़ा-मेजा बांध की नहर में आयी दरारें.बापू नगर-आजाद नगर क्षेत्र में कई जगह से टूटी नहर.सिंचाई विभाग के कर्मी जुटे नहर की मरम्मत में
🔴📚 रायपुर-सुनसान जगह पर महिला से दुष्कर्म.सूचना पर रायपुर पुलिस पहुंची मौके पर.घटना के बाद आरोपी मौके से फरार.पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
🔴📚 उदयपुर-देबारी के पास मिला पैंथर का शव.मौके पर बड़ी संख्या में लोग हुए जमा.वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर
🔴📚 लाडनूं पुलिस को मिली एक और सफलता.#आनंदपाल का गुर्गा निर्मल गिरफ्तार.सुजानगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर निर्मल.#आनंदपाल की विवादित जमीनों में रहता था अहम रोल.मेगा हाईवे पर 190 बीघा जमीन का यही था कर्ता-धर्ता.#आनंदपाल के नाम से कई जमीनों पर कर चुका कब्जा.बड़े भूमाफिया की तरह चलता इलाके में सिक्का
🔴📚 नागौर-#आनंदपाल के गुर्गे मोंटी से पुलिस भी खा चुकी मात.पुलिस को कभी भनक ही नहीं लगी की बहुत शातिर है मोंटी.शातिर महिपाल उर्फ मोंटी ने आसानी से बना लिया पासपोर्ट.नियमित वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बनाया पासपोर्ट.खुनखुना थाना पुलिस ने किया था वेरिफिकेशन.पुलिस और पासपोर्ट कार्यालय पर खड़े हो रहे सवाल
🔴📚 झाड़ोल-उदयपुर,झाड़ोल-फलासिया का रास्ता हुआ बहाल.तेज बरसात के चलते7घण्टे से अवरुद्ध था मार्ग.झाड़ोल,ओगणा व गोगुन्दा मार्ग अभी भी ठप
🔴📚 दिल्ली-हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह पहुंची ईडी मुख्यालय,शुरू हुई पूछताछ.
🔴📚 जयपुर-माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई.ज्वैलरी व्यापारियों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.करीब 23 करोड़ की ठगी करने का आरोप.पुलिस ने शातिर ठग लालचंद को इंदौर से किया गिरफ्तार.कई मामलों में चल रहा था वांछित
🔴📚 अलवर-नीमराना में आयकर विभाग की सर्वे की कार्रवाई.जयपुर और अलवर की टीम कर रही सर्वे
🔴📚 जयपुर-PHED की 450 एमएम की पाइप लाइन टूटी.2 घंटे से हजारों लीटर पानी बह रहा है व्यर्थ.धौलपुर के 92 गांवों की योजना से जुड़ी है मुख्य पाइप लाइन.सरमथुरा-बाड़ी के बीच बरौली गांव के पास फटी पाइप लाइन
🔴📚 अजमेर-विष्णु दत्त शर्मा होंगे अजमेर के नए डीजे.जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे शर्मा.डीजे सुरेंद्र कुमार जैन का हुआ तबादला
🔴📚 श्रीगंगानगर-रीको ने शुरू की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई.पुलिस लाइन के सामने से हटाया जा रहा अतिक्रमण..40 से अधिक मकानों पर होगी कार्रवाई.दो माह पूर्व रीको ने लगाए थे निशान.दर्जनों परिवार हुए बेघर.बारिश के मौसम में सड़क पर पड़ा है सामान
🔴📚 जयपुर-अजमेर के सावित्री गर्ल्स कॉलेज का मामला.अनुदानित व गैर अनुदानित शैक्षणिक कर्मचारियों से जुड़ा मामला.कर्मचारियों को नियमित नहीं करने का मामला.HC ने मामले में दिए आदेश.कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर खाली पदों पर दे नियुक्ति.3 माह के भीतर दे नियुक्ति.साथ ही बकाया राशि का भी करे भुगतान.जस्टिस मनीष भंडारी की अदालत ने दिए आदेश
🔴📚 मुंबई-#रघुरामराजन ने पेश की अपनी आखिरी क्रेडिट पॉलिसी.गवर्नर के रूप में है आखिरी क्रेडिट पॉलिसी.RBIने दरों में नहीं किया कोई बदलाव,6.50%पर बरकरार.रिजर्व रेपो रेट 6%पर बना रहेगा.CRR पर भी कोई बदलाव नहीं,4 फीसदी पर कायम
🔴📚 जयपुर-हाल-ए-#हिंगोनियागोशाला.युद्ध स्तर पर चल रहा सुधार कार्य.देश में मुद्दा उठा तो जागा सरकारी तंत्र.#RAJCM के दौरे से पहले की जा रही तैयारियां.गोशाला जाने वाले रास्ते में पेंचवर्क का कार्य जारी
🔴📚 बायतू में पांच बच्चों की मौत.तालाब में डूबने से हुई बच्चों की मौत.अन्य बच्चों की तलाश जारी.ग्रामीणों ने पांचों शवों को निकाला बाहर,.कच्चे टांके में डूबने से हुई सभी की मौत.मृतकों में एक मासूम बालिका भी शामिल
🔴📚 अजमेर-केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा-2016.18 सितम्बर को देशभर में आयोजित होगी परीक्षा.CBSE की ओर से आयोजित होगी परीक्षा.अजमेर,जयपुर,कोटा,जोधपुर,उदयपुर जिलों में होगी परीक्षा.17अगस्त से अभ्यर्थी कर सकते प्रवेश पत्र डाउन लोड.देश के94जिलों में बनेगे परीक्षा केंद्र
🔴📚 अजमेर-शिक्षा विभाग में हुआ बड़ा नीतिगत फैसला.लैपटॉप वितरण योजना में संस्कृत विभाग का बढ़ा हिस्सा.0.58 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी हुई हिस्सेदारी.संस्कृत शिक्षा की प्रतिभाओं को मिलेंगे अब अधिक लैपटॉप.इन्दिरा प्रियदर्शनी सम्मान में भी संस्कृत विभाग हुआ शामिल
🔴📚 डीग-यूपी का 'खाकी' लुटेरा ! ट्रक-डंपर चालक से डीग-बहज मार्ग पर लूट.34 हजार रुपए,मोबाइल,डीएल लेकर 3 बदमाश फरार,पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार.यूपी पुलिस में कांस्टेबल है गिरफ्तार आरोपी लखन
🔴📚 बीकानेर-नेता प्रतिपक्ष से पेट्रोल पंप पर लूट का मामला.आज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.शहर और देहात जिला अध्यक्ष रहे मौजूद.कांग्रेस का ऐलान.48 घंटों में नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा बीकानेर बंद
🔴📚 भादरा-नशीला पेय पिलाकर श्रद्धालुओं से लूट.महिलाओं के कानों की बालियां निकाली,पुरूष यात्रियों के जेब से निकाले हजारों रूपए.सभी श्रद्धालु मथुरा से आए थे गोगामेड़ी धोक लगाने.गोगामेडी के रेलवे प्लेटफार्म की घटना
🔴📚 अजमेर-ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाका मामला.आज हुई आतंकी टुंडा की पेशी.मामले में दो पाकिस्तानी आतंकवादी है फरार.टाडा कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस.टाडा कोर्ट ने 4 अक्टूबर तक मांगी पालना रिपोर्ट
🔴📚 पिंडवाड़ा-स्कूल के पास 12 फीट का अजगर पकड़ा.पंचदेवल की रानेला फली में आया था अजगर.सरूपगंज थाना क्षेत्र का मामला
🔴📚 अजमेर-RPSC ने जारी किया परीक्षा परिणाम.सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2011 का नतीजा घोषित.कृषि रसायन के 34 पदों के साक्षात्कार नतीजे घोषित.15 नामों को रखा गया आरक्षित सूची में .अभ्यर्थी राकेश शर्मा का नतीजा रखा गया बंद लिफाफे में.HCनिर्देशानुसार नतीजा रखा गया बंद लिफाफे में.RPSC ने मैरिट लिस्ट भी की जारी
🔴📚 दिल्ली-NEET के रिजल्ट पर रोक लगाने से SC का इनकार.17 अगस्त को NEET का रिजल्ट होगा घोषितर.उत्तराखंड के हल्द्वानी में पेपर लीक से जुड़ा मामला
🔴📚 कोटपूतली-कस्बे में आयकर विभाग टीम की छापेमारी.कृष्णा अस्पताल में पहुंचे टीम के अधिकारी.मेडिकल,जांच संबंधित रिकॉर्ड किए जब्त
🔴📚 अजमेर-RAS 2013 परीक्षा का अंतिम पड़ाव कल से शुरू,990 पदों के लिए कल शुरू होंगे इंटरव्यू ,पहले चरण में आयोग ने बुलाए 544 अभ्यर्थी।
👇--श्याम रतन शर्मा--👇
पूर्वी-पश्चिम राजस्थान पर एक शक्तिशाली ऊपरी हवा का चक्रवात
- इस सिस्टम के असर से पूरे प्रदेश में मानसून की जोरदार बरसात हो रही है।
- अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात होने के आसार हैं।
- इस तरह की स्थिति अभी दो दिन तक बनी रहने के संभावना है।
Monday, 8 August 2016
भीलवाड़ा (राजस्थान) एयरफोर्स जवानो ने बचाई नो लोगो की जान।
भीलवाड़ा।जिला कलक्टर की मदद से पहुचा हेलिकोप्टर।
भीलवाडा के पास टहला गाँव में शिव मन्दिर में लोग भजन कर रहे थे।भीलवाड़ा में हो रही तेज बरसात से से मेनाल नदी उफान पर आ गई।
मन्दिर में भजन कर रहे लोग छत चढ़ गये।सही समय पर स्थानीय प्रशासन ने जिला कलक्टर को अवगत कराया। कलक्टर तत्काल जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन बात कर हेलिकोप्टर टहला गाँव मंगवाया और 9 लोगो की जा बच गई।
चित्तौङगढजिले में बाढ़ के हालात
चित्तौडग़ढ़। (राजस्थान ) : जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैंं। कई बस्तियां हुई जलमग्न हो गई। भीलों की झोपडिय़ां में कई कच्चे मकान पानी में डूब गए हैं। मधुबन इलाके में भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी के बहाव से गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल की दीवार टूट गई है। शहर में रविवार रात से जारी झमाझम बारिश का दौर सोमवार अल सुबह तक जारी है। रात 2.30 बजे आधा घंटा तेज मूसलाधार बारिश के बाद सुबह 5.30 बजे से करीब पौने एक घंटे तक फिर झमाझम बारिश हुई। इसके बाद भी बारिश जारी है। ये इस मानसून की सबसे तेज बारिश मानी जा रही है। बारिश से शहर के बीच बह रही गंभीरी नदी में पानी की लगातार आवक बढ़ रही है।
गांधीनगर की कच्ची बस्ती जलमग्न होने से वहां लोगों को मदद की दरकार है। बेखबर प्रशासन फिलहाल मौके पर नहीं पहुंच पाया है। शहर में अप्सरा सिनेमा चौराहा, सुभाष चौक से किला रोड पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया है। चित्तौडग़ढ़-निम्बाहेड़ा मार्ग पर मधुवन कॉलोनी के पास सड़क पर करीब तीन फीट पानी भर गया। पुराने शहर के जूना बाजार में दुर्ग मार्ग से आने वाले पानी के कारण खटीक मोहल्ले व अन्य बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है। शहर में रविवार रात भर से सोमवार सुबह तक जारी भारी बरसात के कारण कुछ स्कूलों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
घरों में अखबार, दूध तक नहीं पहुंच पा रहे। दूसरी ओर, शहर के बीच बह रही गंभीरी नदी पूरे वेग से बह रही है। भारी बारिश के कारण चित्तौड़ में गांधीनगर स्थित आकाशवाणी रोड पर वन विभाग की करीब 50 मीटर दीवार गिर गइ्र। इससे सामने स्थित घरों में पानी घुस गया है। लोग परेशान हो गए हैं। गांधी नगर कच्ची बस्ती के लोगों को घरों में पानी घुस जाने से मदद की दरकार है। अभीतक निरंतर बारिश जारी है । कलेक्टर नीमच रजनीश श्रीवास्तव (मध्यप्रदेश ) प्रशासन की और सै बचाऔ कार्य मे सहयोग कर रहे है।
राजस्थान की खास खबऱ, सोमवार दिनांक -8-08-16
जाखोद सरपंच विक्रम मेघवाल फिर विवादों में
सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला आया सामने
बलौदा के ईश्वरसिंह ने सरपंच के खिलाफ मामला कराया दर्ज
धोखाधड़ी कर 20 हजार रूपये हड़पने का लगाया आरोप
सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सूरजगढ़
उपखंड न्यायालय में चल रही वकीलों की हड़ताल हुई समाप्त
एसडीएम की कार्यशैली से नाराज वकील सात दिनों से थे हड़ताल पर
उपखंड कार्यालय में हड़ताल समाप्त कर काम पर लोटे वकील
एसडीएम दिनेश भार्गव पर लगाये गए आरोपो को बताया बेबुनियाद
दो-तीन वकीलों ने एसडीएम पर लगाये थे भ्रष्टाचार के आरोप
सूरजगढ़
धोखाधड़ी कर कृषि भूमि को हड़पने का आरोप
जाखोद निवासी कृष्ण मेघवाल ने कराया थाने मामला दर्ज
गांव के गोकुल ,सोमवीर ,रणवीर व अमनदीप पर लगाया आरोप
फर्जी कागजात से कृषि भूमि को विक्रय करने का लगाया आरोप
चारो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Sunday, 7 August 2016
घर लौटरहे युवकों की पिटाई केबाद तनाव
के पुराना बस स्टैंड, चौपड़ बाजार, चूड़ीवालों का बाजार, सेठों का बाजार, बड़ा बाजार व घंटाघर क्षेत्र की दुकानें बंद हो गई। सूचना मिलने पर एडीएम प्रकाशचंद्र चौधरी, एएसपी राकेश काछवाल मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में कई संगठनों के जनप्रतिनिधि और लोग पुलिस चौकी पहुंच गए। इन्होंने मारपीट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी। आखिरकार शाम सात बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार करने आश्वासन पर मामला शांत हुआ। देर शाम मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार युवकों में दो दिन पहले तीज के मेले में भी विवाद हुआ था।
उठ खड़ा हुआ मृत व्यक्ति, चमत्कार से हैरान हैं ग्रामीण
जयपुर। मृत व्यक्ति के दोबारा जिंदा हो जाने से बल्लुपुरा के निकट स्थित गांव चक्सु के 100 से अधिक ग्रामीण हैरान हैं। इस चमत्कार को देख कर भी उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मृत को चिता पर जीवित देख पहले तो परिजन हैरान हो गए पर फिर वे खुशियां मनाने लगे।
सूत्रों के अनुसार, 26 वर्षीय नेहरु बैरव 23 जुलाई को घर लौटने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गया था। उसके परिवार वालों ने उसे प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती किया। एक रिश्तेदार ने कहा, ‘दिन ब दिन उसकी स्थिति खराब होती जा रही थी और डॉक्टरों ने भी कह दिया था कि उसके जिंदा रहने की काफी कम उम्मीद है। शुक्रवार दोपहर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक ग्रामीण ने कहा,’उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु हो गयी और हम उसे ले जा सकते हैं। हम उसे घर ले आए और अंत्येष्टि के लिए तैयारियां शुरू हो गयी।‘
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शाम में जब अंतिम संस्कार के लिए 100 से अधिक लोग जमा हुए तब कुछ लोगों को मृत शरीर में कुछ हलचल मालूम हुई। और जैसे ही पुजारी ने मंत्र शुरू किया बैरवा उठ बैठा।


