पाली. पाली में पूरी रात चली बारिश के बाद मंगलवार को जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। करीब 11 इंच बारिश की वजह से शहर में कई जगह पानी भर गया और ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए। वर्षाजनित हादसों से जिले में तीन मौतें हुई है। एक ही दिन में हुई इस बारिश के चलते सेना और एसडीआरएफ की टीमें भी बुलानी पड़ी। जिले के आठ बांधों पर चादर चल रही है और अन्य बांधों पर भी पानी की आवक जारी है। बांडी, खिवाड़ा, खारी और बाली समेत लगभग सभी नदियों के रपट के ऊपर से पानी बह रहा है। हेमावास बांध पर तीन सौ एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध में भी पानी की आवक तेजी से जारी है।
सोजतसिटी और सोजतरोड में करंट से दो और मेलावास गांव की सूकड़ी नदी में डूबने से 1 जने की मौत हो गई। पाली शहर में लगातार तेज बारिश के चलते सड़कों ने छोटे नालों का रूप ले लिया। पाली में कई जगह कच्चे मकान और दीवारें ढहने से लोगों का नुकसान हुआ है। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हो रहे हैं और गिरादड़ा में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुटा है। जिले में कई जगह लोग भरे हुए पानी के बीच फंसे हुए भी हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया और लोगों से बहते पानी में नहीं उतरने की अपील की है।
कई ट्रेनें हैं रद्द, कुछ के मार्ग बदले
मानसून की सक्रियता के चलते भारी बारिश से पाली के पास टै्रक के नीचे से मिट्टी बह गई। इस वजह से मंगलवार को जोधपुर से चलने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों में जोधपुर-अजमेर पैसेंजर और जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर हैं।
भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस
जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस
पुणे एक्सप्रेस एक्सप्रेस
विवेक एक्सप्रेस
बांद्रा-जोधपुर (सूर्यनगरी एक्सप्रेस)
बांद्रा-बीकानेर (रणकपुर एक्सप्रेस)
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मारवाड, जोधपुर रेलखण्ड पर बोमादड़ा, पाली मारवाड़, केरला स्टेशनों के मध्य भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भरने और कटाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ रेल सेवाएं रद्द की गईं हैं तो कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
रद्द रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 54801- जोधपुर-अजमेर सवारी गाड़ी मंगलवार को रद्द की गई है।
2. गाड़ी संख्या 54803- जोधपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी मंगलवार को रद्द
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस मंगलवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा संचालित की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस जो मंगलवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर संचालित की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 14708, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस जो सोमवार को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है।
For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Wednesday, 10 August 2016
राजस्थान के पाली में भारी बारिश से जनजीवन थमा, तीन की मौत, बाढ़ के हालात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment