For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Friday, 12 August 2016
छ:साल की मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी को फांसी की सजा
✔झुंझनूं : जिला एवं सैशन न्यायाधीश एके जैन द्वारा छह वर्षीय साली की दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी वेदप्रकाश मेघवाल हाल निवासी सीतसर को सभी आरोपों में दोषी मानने के बाद आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी ने रिश्तों मानवता को शर्मसार कर कलंकित किया है। आरोपी ने अपनी छह साल की अबोध साली का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर लाश को मिट्टी में दबा दिया। इसलिए आरोपी को कठोर से कठोर दंड यानी फांसी की सजा दी जाए। इधर, बचाव पक्ष का कहना था कि मामला जघन्य से जघन्यतम अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। आरोपी जवान उम्र का है, उसके भी परिवार है और एक छोटी बच्ची भी है। इसलिए सजा के मामले में नरम रुख अपनाया जाए। न्यायाधीश जैन ने सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी वेद प्रकाश मेघवाल को फांसी की सजा सुनाई। आपको बता दे की आरोपी सीतसर निवासी वेदप्रकाश मेघवाल गत 30 सितम्बर 2015 को अपनी छह साल की साली को बहला फुसलाकर सीतसर से साइकिल पर बैठा कर ले गया। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर मासूम का शव हवाई पट्टी क्षेत्र में मिट्टी में दबा दिया था। इस संबंध में एक अक्टूबर 2015 को बच्ची के पिता ने सदर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अगले ही दिन बालिका का शव बरामद कर लिया था। वही आरोपी वेदप्रकाश को लुहारू क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान कलेक्टर एवं कोर्ट परिसर में खासी भीड़ मौजूद थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment