Sunday, 7 August 2016

घर लौटरहे युवकों की पिटाई केबाद तनाव

लक्ष्मणगढ़.: कस्बे में रविवार सुबह तीन युवकों से मारपीट के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया। मारपीट के विरोध में एक पक्ष ने करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया। विवाद इतना बढ़ा कि कस्बे
के पुराना बस स्टैंड, चौपड़ बाजार, चूड़ीवालों का बाजार, सेठों का बाजार, बड़ा बाजार व घंटाघर क्षेत्र की दुकानें बंद हो गई। सूचना मिलने पर एडीएम प्रकाशचंद्र चौधरी, एएसपी राकेश काछवाल मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में कई संगठनों के जनप्रतिनिधि और लोग पुलिस चौकी पहुंच गए। इन्होंने मारपीट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी। आखिरकार शाम सात बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार करने आश्वासन पर मामला शांत हुआ। देर शाम मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार युवकों में दो दिन पहले तीज के मेले में भी विवाद हुआ था।

No comments:

Post a Comment