राजस्थान के शहर चूरू के पास गांव में रहने वाले एक लड़के ने फेसबुक में गलती निकाली। फेसबुक सिक्योरिटी सेंटर ने भी गलती को मान लिया और उसे सही किया। इसके लिए कृष्णकुमार सिहाग नाम के इस लड़के को 1500 डालर ( लगभग एक लाख रुपए ) का पुरस्कार भी दिया गया।
फेसबुक चलाते हुए ढूंढी गलती
कृष्णकुमार ने बताया कि उसने 2014 में एन्ड्रॉयड मोबाइल लिया, इस दौरान इंटरनेट चलाते-चलाते फेसबुक भी चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान मोबाइल में कई बार लॉगआउट करने के बाद भी बिना पासवर्ड के फेसबुक एकाउंट खुल जाते देख वह हैरान हो गया। उसने इस गलती को फेसबुक सिक्योरिटी केंद्र भेजने का निर्णय लिया है।
फेक्ट्स के लिए उसने सभी डीटेल के प्रिंट शॉट और वीडियो भी फेसबुक को भेजे।
जिसके बाद फेसबुक ने गलती को सुधारा और कृष्णकुमार 1 लाख रुपए का इनाम दिया।

No comments:
Post a Comment