Monday, 1 August 2016

स्वच्छ भारत मिशन में नहीं हो रहा कार्य


राजस्थान : श्रीगंगानगर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण को लेकर बरती जा रही उदासीनता के चलते आज परिषद सीईओ विश्राम मीणा ने श्रीकरणपुर और सूरतगढ़ बीडीओ को फटकार लगाई।@PS

सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनवाली में पट्टा प्रकरण के मामले में सचिव द्वारा रिकॉर्ड नहीं देने पर जिला परिषद सीईओ विश्राम मीणा ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने आज बीडीओ सादुलशहर की खिंचाई करते हुए कहा कि रिकॉर्ड हर हाल में जिला परिषद को उपलब्ध करवाया जाए, यदि सचिव रिकॉर्ड देने में आनाकानी करता है तो उसे तुरंत प्रभाव से निलम्बित करो। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रसार अधिकारी द्वारा इस प्रकारण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीओ ने ग्राम सचिव से रिकॉर्ड मांगा, लेकिन वह रिकॉर्ड नहीं दे रहा। रिकॉर्ड मिलने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही।

No comments:

Post a Comment