Wednesday, 17 August 2016

- बिलाड़ा पंहुचने पर हुआ तिरंगा यात्रा का स्वागत,

ललित आर्य/ बिलाड़ा (जोधपुर संभाग) - बिलाड़ा पंहुचने पर हुआ तिरंगा यात्रा का स्वागत,करीब 51 तौरण द्वार लगाकर जगह जगह पर हुआ स्वागत ।
एंकर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार पुरे भारत मे 70 वां तिरंगा यात्रा के अन्तर्गत बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र मे केन्द्रीय राज्य मंत्री  व पाली सांसद पी.पी.चौधरी और विधी एवं न्याय राज्य मंत्री व बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गई । मंत्री चौधरी और गर्ग की अगुवाई मे हाथो में व गाड़ीयों पर तिरंगा लहराते हुए यात्रा कस्बे के बांणगंगा मोड़ से बस स्टेण्ड,नई सड़क,सोजती गेट,बढेर चोक होते हुए सीरवी मोतीसिंह स्टेडियम पंहुची लेकीन यात्रा के दौरान दो मंत्रीयों व कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओ के होते हुए भी भीड़ नही जुट पाई साथ ही दोनो मंत्रीयों व कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रसाशन की मौजुदगी मे ट्रेफीक के नियमो को ताक पर रखते हुए बिना हेलमेट पहने ही मोटरसाईकल पर सवार होकर यात्रा मे भाग लिया और तो और जब मंत्री चौधरी ने देरी के चलते बिलाड़ा कस्बे के श्री आईमाता मन्दिर के दर्शन नही करने पर वहा मौजुद लोगो मे चर्चा का विषय बन गया की माता के भवन के बाहर तक आकर माताजी के दर्शन नही किये अब तो ठाकुर गीयो काम से कहने का  तात्पर्य हे की अब भाजपा शासन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चौराहो पर तो इस प्रकार की भी चर्चा रही की  दो दो मंत्री भले ही बन गए हे लेकीन विकास के नाम पर कुछ नही हो पाया हे साथ ही एन एच 112 पर पड़े बड़े बड़े गड्डो का जिक्र करते हुए कहा की टुटी फुटी सड़क तो ठीक हो नही पाती है और चले हे तिरंगा यात्रा लेकर गस प्रकार की चर्चाओं का बाजार तिरंगा यात्रा के दौरान काफी गर्म रहा । कुछ लोगो ने तो यात्रा की कम भीड़ को देखकर इसे फेल बताया ।

No comments:

Post a Comment