डोपिंग की साजिश का शिकार होने से बाल-बाल बचे रियो ओलिंपिक में पदक के दावेदार पैराएथलीट सुंदर ने राजस्थान में प्रेक्टिस छोड़ बाहर जाने का फैसला कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को रियो ओलिंपिक में भारत के लिए पदक के दावेदार दुनिया के नंबर 1 पैराएथलीट (जैवलिन थ्रो) सुंदर गुर्जर को डोपिंग में फंसाने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ था. एक अज्ञान शख्स पैराएथलीट सुंदर गुर्जर को जूस में गोली पिलाने की फिराक में था. इसके लिए उसने जूस सेंटर वाले को 1 लाख रुपए देने का ऑफर भी दिया. हालांकि, जूस सेंटर के मालिक सुखवीर के जमीर ने ये गवारा नहीं समझा और इस ऑफर को ठुकराकर उसने सुंदर को इस साजिश से बचा लिया.
डोपिंग में फंसाने की इस साजिश से पर्दा उठाते हुए खुद सुखवीर ने सुंदर को सूचना दी. इसके बाद ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जूस सेंटर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने में जुटी है.
No comments:
Post a Comment