जोधपुर : कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने बीकानेर के देशनोख से जोधपुर आई एक दम्पती की पानी में डूबने से मौत हो गई। जोधपुर में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे बनी धर्मशाला के अंडर ग्राउंड में ऊपर तक पानी भर गया। अंडरग्राउंड में ठहरे इस दम्पती को पानी के बीच से बाहर निकलने का अवसर ही नहीं मिला। दो दिन तक संपर्क नहीं हो पाने के कारण मृतकों को पुत्र आज जोधपुर पहुंचा और तलाश की तो दोनों के शव मिले। धर्मशाला में दो जनों के डूबने का पता चलते ही इसका संचालक मौके से फरार हो गया। यह है मामला...
और पढ़ें
जोधपुर। कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने बीकानेर के देशनोख से जोधपुर आई एक दम्पती की पानी में डूबने से मौत हो गई। जोधपुर में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे बनी धर्मशाला के अंडर ग्राउंड में ऊपर तक पानी भर गया। अंडरग्राउंड में ठहरे इस दम्पती को पानी के बीच से बाहर निकलने का अवसर ही नहीं मिला। दो दिन तक संपर्क नहीं हो पाने के कारण मृतकों को पुत्र आज जोधपुर पहुंचा और तलाश की तो दोनों के शव मिले। धर्मशाला में दो जनों के डूबने का पता चलते ही इसका संचालक मौके से फरार हो गया।
यह है मामला...
- देशनोख निवासी बुलाकीदास जाजड़ा कैंसर पीड़ित अपनी पत्नी किरण का इलाज कराने आठ अगस्त को जोधपुर पहुंचा।
- अस्पताल में जांच में लगने वाले समय को देखते हुए वह अस्पताल के पीछे बनी महावीर इंटरनेशनल धर्मशाला में ठहर गया।
- जोधपुर में मंगलवार को भारी बारिश हुई। इस कारण शहर के अधिकांश क्षेत्र की सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी बहना शुरू हो गया।
- इस दौरान एमडीएम अस्पताल परिसर में भी काफी पानी भर गया। अस्पताल के पीछे बनी इस धर्मशाला में भी पानी पहुंच गया।
- धर्मशाला के अंडरग्राउंड में तेजी से पानी भरना शुरू हुआ। ऐसे में अंदर सो रहे दम्पती को बाहर निकलने का अवसर ही नहीं मिल पाया और डूबने से उनकी मौत हो गई।
- अंडरग्राउंड में पानी भर जाने के बावजूद इसके संचालक ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया कि वहां पर दो लोग ठहरे हुए है।
- दो दिन तक अपने माता-पिता से संपर्क नहीं होने पर बुलाकीदास का पुत्र दाऊदयाल आज सुबह अस्पताल पहुंचा और उनकी तलाश शुरू की।
- उसे पता चला कि वे दोनों धर्मशाला में ठहरे थे। वहां पहुंचने पर कोई जानकारी नहीं मिली। फिर अंडरग्राउंड की तलाशी लेने पर उसे वहां अपने माता-पिता के शव मिले।
- धर्मशाला में दो जनों की डूबने से मौत होने का पता चलते ही संचालक अपने कमरे के ताला लगा मौके से फरार हो गया।
- अब पुलिस ने मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाए है और संचालक की तलाश कर रही
No comments:
Post a Comment