Saturday, 6 August 2016

SBBJ एटीएम गार्ड हरीश जांगिड़ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, हत्या के आरोप में 4 युवको को किया गिरफ्तार

चिड़ावा : SBBJ एटीएम गार्ड हरीश जांगिड़ मर्डर मिस्ट्री
एसपी सुरेन्द्र गुप्ता ने किया मामले का खुलासा हत्या के आरोप में 4 युवको को किया गिरफ्तार हत्या के 3 आरोपी ओजटू और एक घुमनसर के निवासी शैलेन्द्र ,नरेश ,सुरेश मुकेश को किया गया गिरफ्तार। 9 जून को लूट के इरादे से एटीएम में घुसे थे नकाबपोश। आर्थिक तंगी के चलते युवकों ने वारदात को दिया अंजाम। पकडे चारों बदमाशों में से है एक आरोपी निजी स्कूल का छात्र। सोए गार्ड पर किए थे लाठियों से ताबड़तोड़ वार की थी हत्या। पुलिस चारों बदमाशों को कल कोर्ट में पेश कर लेगी रिमांड


🔴राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर इलाके के बहुचर्चित एसबीबीजे एटीएम गार्ड हरीश जांगिड़ हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। करीब दो माह बाद पुलिस को गार्ड के चारों हत्यारों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता ने आज चिड़ावा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया। एसपी गुप्ता ने बताया की आर्थिक तंगी के चलते चारों युवकों ने एटीएम लूट की योजना बनाई। उन्होंने कई दिनों तक रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। गार्ड के गांव ओजटु के ही बदमाश सुरेश धानक और नरेश उर्फ़ ज्ञानी मेघवाल वारदात के मास्टर माइंड थे। जबकि गाँव का मुकेश मेघवाल और घुमंसर निवासी शैलेन्द्र धानक मास्टरमाइंड सुरेश का रिश्तेदार है। उन्होंने 8 जून की रात एक से दो बजे के बीच स्टेशन रोड पर गली में होने के चलते उक्त एटीएम को निशाना बनाया। बदमाशों ने डंडों से गार्ड पर ताबड़तोड़ वार कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। जिसकी 12 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर मुख्य सड़क मार्ग पर जाम भी लगाया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की हत्या के एक आरोपी नरेश जो चिड़ावा की निजी स्कुल में 12वीं विज्ञान की पढाई करता था। पढाई के दौरान किसी अन्य छात्र से हुए झगड़े के दौरान सेखी बघारते हुए ATM गार्ड की हत्या का जिकरा किया था। इस जानकारी के बाद पुलिस हत्या की कड़ी जोड़ने को लेकर दुबारा सक्रीय हुई। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की ओजटू गांव के एक कुए कुए पर देर रात्रि कुछ योवको को देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशो की पहचान की और हत्यारे को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। पुलिस अब रविवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी। पुलिस को लगता है की कसबे की अन्य वारदातो में इस बदमाशो का हाथ हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। आपको बता दे की पिछले तीन माह से चिड़ावा शहर में चोरी ,लूट सहित कई बारदातों की घटना हो चुकी है। वही सोशल मीडिया पर SBBJ एटीएम गार्ड हरीश जांगिड़ मर्डर मिस्ट्री वारदात का वीडियो वायरल होने से आम नागरिक को हत्या की गुत्थी सुलझने का बेसब्री से इन्तजार था। अब जब मामले का खुलासा हुआ है वही अन्य वारदातो के खुलासे को लेकर भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

🔴शेखी बघारना पड़ा भारी : -
वारदात के एक आरोपी नरेश को अपने स्कूली साथी के सामने शेखी बघारना भारी पड़ गया। सूत्रों के मुताबिक ओजटू निवासी उक्त आरोपी चिड़ावा की एक निजी स्कूल में पढ़ता है। जिसने वारदात के कुछ दिन बाद अपने साथी छात्रों से कहासुनी होने पर एक अन्य के सामने शेखी बघारी बताई कि मैंने एटीएम गार्ड को ही सुला दिया तो ये लोग क्या चीज हैं। सूत्रों की मानें तो ये बात स्कूल प्रबंधन के सामने आई तो उन्होंने नरेश को स्कूल से निकाल दिया। वारदात खोलने के लिए गठित विशेष पुलिस दल को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी तहकीकात की ।

🔴पुलिस की विशेष टीम की एसपी ने सराहना :
वारदात को बेपर्दा करने के लिए गठित विशेष टीम में शामिल चिड़ावा डीएसपी वीरेंद्र जाखड़, एसपी दफ्तर के सीए चैनाराम, एसआई आसाराम गुर्जर, चिड़ावा सीआई राजेशकुमार वर्मा, पिलानी थानाधिकारी वीरेंद्रपाल विश्नोई, एसआई सुनीलकुमार, एसपी स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, कल्याणसिंह, कांस्टेबल वीरपाल, दिनेशकुमार, राजेंद्रकुमार व पंकज सहित अन्य पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना भी की।

No comments:

Post a Comment