--श्याम रतन शर्मा--
🔴✔ दिल्ली :-राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जारी किया वीडियो,कश्मीर में फैली हिंसा के पीछे पाकिस्तान की भूमिका,वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा,लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित आतंकी कश्मीर में सक्रिय,वानी की मौत के बहाने सुरक्षा बलों पर हमले के निर्देश,कश्मीर में अस्थिरता फैलाने में पाक सेना की भी भूमिका
🔴✔ जयपुर:,राज्य में दस अगस्त तक होती औसत 253.3MM बारिश,जबकि अब तक राज्य में 372.7MM हो चुकी बारिश, राज्य में बरसे औसत से 48% अधिक बदरा,श्रीगंगानगर में 42, भीलवाड़ा 24, हनुमानगढ़ 25, पाली 4 प्रतिशत कम हुई बारिश,प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात,भीलवाड़ा,पाली,चित्तौड़गढ़,कोटा,प्रतापगढ़, जालोर,बाड़मेर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
🔴✔ चित्तौड़गढ़ में बाढ़ जैसे हालातों का चौथा दिन,देर रात से जारी है रिमझिम बारिश का दौर,देर रात भी खोले गए थे गंभीरी बांध के दो गेट
🔴✔ गढ़ी(बांसवाड़ा)-लगातार बारिश से विधवा का मकान गिरा,मलाना ग्राम पंचायत के फलाबारा गांव की घटना,हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत
🔴✔ जयपुर:,आदर्शनगर इलाके में पुलिसकर्मियों से मारपीट,4 युवकों ने 3 पुलिसकर्मियों से की मारपीट,मारपीट करने के बाद चारों युवक मौके से हुए फरार
🔴✔ दिल्ली:-कारखाना संशोधन विधेयक को लोकसभा की मंजूरी,श्रमिकों की ओवरटाइम अवधि दुगुनी करने का प्रावधान,ओवरटाइम 50 से बढ़ाकर 100 घंटे करने का प्रावधान,कांग्रेस,माकपा,तृणमूल के एतराज के बीच विधेयक पारित,स्वैच्छिक है ओवरटाइम बढ़ाने का प्रावधान
🔴✔ अलवर-सिलीसेढ़ बांध में पानी की तेज आवक,गरबा जी,ढेलवास की खार नली,सीरावास नदी में आवक,आसपास के पहाड़ों से तेज गति में आ रहा पानी,सिलीसेढ़ की ऊपरा से जयसमंद बांध भर सकता जल्द
🔴✔ अलवर-थानागाजी के सराधना की ढाणी सुरजनपुर में भरा पानी,घरों-रास्तों में भरा कई फीट पानी,कच्चे घरों की गिरने लगी दीवारें
🔴✔ श्रीगंगानगर-आयकर विभाग ने की व्यापारिक फर्म पर सर्वे की कार्रवाई,सब-कृषि मंडी यार्ड फर्म मालिकों के प्रतिष्ठानों पर सर्वे कार्रवाई,स्थित घर, सब-मंडी यार्ड, धानमंडी में भी कार्रवाई,,कई व्यापारियों के खंगाले जा रहे दस्तावेज़,आयकर विभाग ने सामूहिक रूप से दी दबिश
🔴✔ करौली-सपोटरा-काटडा गांव में 200 लोगों फंसने का मामला,करीब 100 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर,स.माधोपुर के सामौली गांव में पहुंचाया सुरक्षित,NDRF की रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन जारी,बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने से बनी समस्या
🔴✔ अजमेर-माशिबो पूरक परीक्षाएं आज से शुरू,प्रदेश के 187 केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा,तेज रिश के चलते कुछ केंद्रों पर नहीं पहुंचे परीक्षार्थी,तेज बारिश के चलते पाली-जालौर के केंद्रों पर नहीं पहुंचे परीक्षार्थी,ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से दी जाएगी राहत ,बोर्ड में बना कंट्रोल रूम जुटा रहा जानकारियां,कुछ केंद्रों को छोड़कर बाकी जगह शांतिपूर्ण शुरू हुई परीक्षा
🔴✔ जयपुर-झालाना में जेडीए की कार्रवाई जारी,बाईपास पर हटाया जा रहा अतिक्रमण,भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद
🔴✔ कुडनकुलम-कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र-1 राष्ट्र को समर्पित,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कल किया उद्घाटन,वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित थे मोदी और पुतिन
🔴✔ रामगढ़-पुलिस ने गो-तस्करों से 24 गायों को कराया मुक्त,ट्रक में भरकर गायों को ले जा रहे थे हरियाणा,पुलिस को देखकर गो-तस्कर फरार,गायों को ले जा रहे थे हरियाणा,उद्योग नगर SHO ने ठेकड़ा गांव में की कार्रवाई
🔴✔ डीडवाना-गैंगस्टर आनंदपाल फरारी मामला,आनंदपाल की 15 बीघा जमीन आज होगी कुर्क,सांवराद गांव के रामनिवास की पत्नी झंवरी देवी के नाम है भूमि,पुलिस के दबाव के चलते स्वेच्छा से सरेंडर की गई जमीन,दौलतपुरा के पास मेगा हाईवे पर है जमीन
🔴✔ डीडवाना-सऊदी अरब में फंसे भारतीयों का मामला,आज 26 भारतीय कामगार लौटेंगे स्वदेश,सऊदी अरब से आज लौटेंगे दिल्ली
🔴✔ बसेड़ी-नादनपुर में काली माता का मंदिर धराशाही,देर रात की बताई जा रही घटना,मंदिर ढहने से नहीं हुआ कोई हताहत,50 साल पुराना बताया जा रहा मंदिर
🔴✔ आमेर नाबालिग के साथ गैंगरेप,नाबालिगों ने ही किया गैंगरेप,आमेर थाना इलाके के पालेड़ा गांव का मामला,पुलिस ने 5 नाबालिगों को किया निरूद्ध
🔴✔ अजमेर-बोर्ड पूरक परीक्षाओं में तेज बारिश का दखल,कुछ परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे परीक्षार्थी,बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बीएल चौधरी ने दिया बयान,बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बीएल चौधरी ने दिया बयान, कहा-'ऐसे परीक्षार्थियों को चिंता की नहीं जरूरत',बोर्ड अध्यक्ष प्रो.बीएल चौधरी बोले-विशेष पूरक परीक्षा मैं बैठ सकेंगे ऐसे परीक्षार्थी',कहा-'परीक्षा से नहीं होने दिया जाएगा किसी को भी वंचित
🔴✔ सुजानगढ़-खड़े ट्रक से टकराई कार,कार सवार दंपती की मौत, 2 बच्चे घायल,पीड़ित परिवार जोधपुर से जा रहा था सरदारशहर,ग्राम आबसर के पास हुआ हादसा
🔴✔ सैंपऊ-पीपरीपुरा में राजेश हत्या मामला,प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पहुंची गांव,पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव,DSP ने ग्रामीणों से की समझाइश
🔴✔ जयपुर-मेयर के खिलाफ पार्षदों का आक्रोश,मंत्री समूह बैठक में छलक कर सामने आया,हिंगोनिया गौशाला प्रकरण का ठीकरा मेयर पर फूटा,कमिश्नर अमिताभ कौशिक,सतीश को हटाने की मांग की,मेयर को लेकर पार्षदों ने कहा-'मैनेजमेंट का अभाव'
🔴✔ अजमेर-मुख्यमंत्री राजे का प्रस्तावित अजमेर दौरा,14 व 15 अगस्त को राजे रहेंगी अजमेर दौरे पर,दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
🔴✔ जालोर-जवाई नदी का पानी पहुंचा बिशनगढ़,पानी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़,पहाड़पुरा में सड़क पर बह रहा पानी,प्रशासन ने मौके का लिया जायजा
🔴✔ रावतभाटा-सुखपुरा गांव में गिरा 2 मंजिल मकान,भारी बारिश के चलते गिरा कैलाश धाकड़ का मकान,हालांकि हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत,हादसे के समय मकान में पती-पत्नी सहित 2 बच्चे थे मौजूद,भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र की है घटना
🔴✔ देसूरी-पैंथर ने किया 8 भेड़-बकरियों का शिकार,तीखी के रेबारियों की ढाणी की घटना,कल और आज रात दो बाड़ों में किया हमला ,ग्रामीण दहशत में
🔴✔ रोहट-वायद बांध में बहा 16 वर्षीय किशोर,बांध में नहाते समय हुआ हादसा,रोहट पुलिस व रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर,बांध के बहाव क्षेत्र में किशोर की तलाश की शुरू,रोहट के वायद निवासी तुलसाराम भील का है पुत्र
🔴✔ पीसांगन-ब्रिकचियावास में देर रात ढहा मकान का एक हिस्सा,बारिश में बिट्टू गुर्जर के मकान का एक हिस्सा ढहा,बड़ा हादसा टला
🔴✔ अलवर-नदी के बीच फंसे 9 लोग ,बानसूर में दांतली पहाड़ी के पास का मामला,मंगलवा में नदी के बीच ही बना रखा मकान,नदी में पानी की आवक होने से फंसे
🔴✔ अलवर-सिलीसेढ़ बांध में चल रही ढाई फीट की चादर,गरबाजी जाने वाला रास्ता पानी से अवरुद्ध,कई गांवों का सम्पर्क कटा,जयसमंद बांध में बढ़ा जलस्तर
🔴✔ उदयपुर-सुविवि छात्रसंघ चुनाव-2016,नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुआ हंगामा,ABVP व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हुए आमने-सामने,नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुआ हंगामा,दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं आमने-सामने की नारेबाजी,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खेदेड़ा
🔴✔ पिलानी- सड़क निर्माण प्लांट का उदघाटन,पंस प्रधान कैलाश मेधवाल ने किया शुभारंभ, 1 करोड़ 50 लाख की लागत बनेगी सड़कें ,विभिन्न जगहों पर 14 सड़को होगा निर्माण, चेयरमैन विजय जी हलवाई रहे मौजूद
🔴✔ चिड़ावा- विहिप की बैठक अखण्ड भारत दिवस मनाने पर चर्चा ,14 अगस्त की शाम होगा दीपोत्सव,विवेकानंद चौक मे होगा दीपोत्सव, 15 अगस्त को निकलेगी बाइक रैली,राष्ट्र ध्वज तिरंगों के सजेगी बजार
No comments:
Post a Comment