Tuesday, 9 August 2016

क्लासरूम के बोर्ड पर लिखे अश्लील शब्द टीचर से लेकर छात्र तक हुए शर्म से पानी-पानी

चिड़ावा :- मंगलवार को शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता और फूहड़ता का बोलबाला नजर आया. स्कूल के क्लास बोर्डों पर शरारती तत्वों की द्वारा लिखी भाषा इतनी शर्मनाक है, जिसकी तस्वीर पाठकों को नहीं दिखाई जा सकती हैं. स्कूल बोर्ड पर लिखे गए शब्दों को लेकर एक ओर स्कूल प्रशासन सकते में हैं वहीं मामले की शिकायत मिलने पर स्कूल पहुंची पुलिस भी अश्लील शब्दों को पढ़कर भौचक्की रह गई.दरअसल, मामला चिड़ावा के वार्ड तीन स्थित राजकीय राष्ट्रीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल का है, जहां कक्षा छह और आठ के बोर्ड पर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सवाल लिखे गए थे. वहीं स्कूल के एक का गेट तोड़ा हुआ मिला. मामले का पता तब चला जब स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी क्लासेज में सफाई करने पहुंचा. बोर्ड पर अश्लील शब्द और चित्र अंकित मिलने पर उसने प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा को मामले की जानकारी दी, जिस पर प्रधानाध्यापक ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बोर्ड पर लिखे शब्दों को अपने सेलफोन के कैमरे में कैद कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि छह अगस्त को कुछ छात्रों में आपसी झगड़ा और गाली-गलौच की घटना हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी. आशंका जताई जा रही है कि पास की वाल्मीकि बस्ती के शरारती लड़कों ने स्कूल बोर्ड पर अश्लील भाषा लिखी है. प्रधानाध्यापक ने चार लड़कों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. वहीं इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं में भय का वातावरण बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है.

No comments:

Post a Comment