Thursday, 25 August 2016

सुल्ताना में मनाया गोपीनाथ जी का जन्मोत्सव।।

सुल्ताना/ निकटवर्ती गांव सुल्ताना में ऐतिहासिक गोपीनाथ जी के मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव् मनाया गया आयोजन समिति के अनुसार बाबा के दरबार को जयपुर के फूलो से सजाया गया गायक कलाकार महावीर सुल्तानिया ने भजनों की समां बांधी।रात्रि 12 बजे भगवान का जनम हुआ और परसाद का वितरण हुआ आयोजन समिति में भोगेन्द्र कुमार लाठ,विष्णु हरी लाठ,सुनील कुमार मोदी सहित गांव के प्रबुद्ध जन थे।मंदिर में सेकड़ो भक्तो ने कार्यकर्म का आनंद लिया

No comments:

Post a Comment