Sunday, 7 August 2016

राजस्थान का सिर उँचा किया,गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में बीकानेर के मनोज


राजस्थान : बीकानेर के सादुलगंज निवासी मनोज कौशिक ने अपने जादू से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। 24 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित सार्क जादू कांफ्रेंस में पूरे देश के 162 लोगों ने लगातार जादू का प्रदर्शन किया। 

जिसमें बीकानेर निवासी मनोज कौशिक ने भी अपना जादू दिखाकर हतप्रभ हो गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईटली के शहर फिंस के नाम था। 

जिसमें 134 जादूगरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कौशिक को जादू का शौक पांचवीं कक्षा से गया। जिस समय वह एक स्कूल के पास आए जादूगर को देखने लगे, इस दौरान उन्हें लगा कि यह चीजें तो वह भी गायब कर सकते हैं। 


तब से मनोज को जादू का शौक लग गया। वर्तमान में कौशिक विद्युत प्रसारण निगम भीनासर में सहायक अभियंता के पद पर हैं। 


No comments:

Post a Comment