Wednesday, 3 August 2016

जयपुर एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक एक्स्ट्रा कम्पोजिट एसी कोच


सेकंड कम थर्ड एसी कम्पोजिट कोच जयपुर से दो अगस्त से 30 अगस्त तक लगाया जाएगा जबकि लखनऊ से इस ट्रेन में वापसी के दौरान 3 अगस्त से 31 अगस्त तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ संजय यादव ने दी।
रेलवे ने लखनऊ से जयपुर के लिए चलने वाली ट्राई वीकली जयपुर एक्सप्रेस (19715/19716) में एक्स्ट्रा कम्पोजिट एसी कोच लगाने का निर्णय किया है

No comments:

Post a Comment