Sunday, 21 August 2016

बनास में बहे जयपुर के दो युवक

जयपुर के दो युवक रविवार को बनास नदी में बह गए। पुलिस के अनुसार लापता युवक रामगंज निवासी मोहसिन व अजमेरी गेट निवासी इमरान हंै। रविवार को जयपुर से सात युवक कॉफर डेम में मछली पकडऩे आए थे। वे डेम के चैनल गेट के पास मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान बनास नदी में तेज बहाव आने पर ये लोग फंस गए। इस बीच पांच जने तो जैसे-तैसे बाहर आ गए, लेकिन मोहसिन एवं इमरान बहाव में बह गए।

No comments:

Post a Comment