जयपुर के दो युवक रविवार को
बनास नदी में बह गए। पुलिस के अनुसार लापता युवक रामगंज निवासी मोहसिन व
अजमेरी गेट निवासी इमरान हंै। रविवार को जयपुर से सात युवक कॉफर डेम में
मछली पकडऩे आए थे। वे डेम के चैनल गेट के पास मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान
बनास नदी में तेज बहाव आने पर ये लोग फंस गए। इस बीच पांच जने तो जैसे-तैसे
बाहर आ गए, लेकिन मोहसिन एवं इमरान बहाव में बह गए।
No comments:
Post a Comment