Tuesday, 9 August 2016

प्रधानमंत्री ने किया झुंझुनू प्रगति रिपोर्ट पुस्तिका का विमोचन

दिल्ली : झुंझुनू सांसद श्रीमती संतोष अहलावत द्वारा पिछले दो वर्षों में जिले में किये गए विकास कार्याें पर बनी पुस्तिका का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में किया गया। इस पुस्तिका में पिछले दो वर्षाें में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जिले में किये गए विकास कार्याें का विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया है। सांसद श्रीमती अहलावत की किताब का वितरण मंगलवार को संसद में सांसदों की बैठक के दौरान भी किया गया। 56 पन्नों की इस पुस्तिका में सांसद श्रीमती संतोष अहलावत द्वारा सदन में उनके द्वारा झुंझुनू जिले से सम्बंधित उठाये गए प्रश्न एवं मुद्दों का विवरण, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जिले में खर्च की गई राशि का विवरण, जिले में चलाये गए ‘सांसद चौपाल में’ नामक कार्यक्रम, केंद्र सरकार की योजनाओ का जिले में सफलता पूर्वक क्रियान्वन का विवरण, जिले के छात्र - छात्राओं तथा युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उदेश्य से सांसद श्रीमती अहलावत द्वारा कराने जा रहे संसदीय शैक्षणिक दौरों का विवरण, तथा उपलब्धियों भरे दो वर्ष शीर्षक के अंतर्गत पिछले दो साल में जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये गए व्यय का विवरण दिया गया है। सांसद श्रीमती अहलावत ने बताया कि यह पुस्तिका झुंझुनू जिले में सभी अटल सेवा केंद्रों पर वितरित की जाएगी, ताकि जिले के प्रत्येक नागरिक को पता चले की सरकार द्वारा क्या-क्या विकास कार्य किये गए हैं।

No comments:

Post a Comment