Monday, 22 August 2016

डिजिटल इंडिया में नहीं है पटवारियों के मोबाईल नंबर अस्तित्व में

जोधपुर/ एक तरफ जहां केन्द्र सरकार डिजिटल इंडिया के नारे के साथ सभी जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध कराने के दावे कर रही है, वहीं जोधपुर के पटवारियों का मोबाइल फोन पर भी आमजन से संपर्क नहीं हो पाता। सरकार की ओर से तहसील क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों को दिए गए मोबाइल इंस्ट्रूमेंट और सिम नंबर मजाक बनकर रह गए हैं।
तहसील कार्यालय में कार्यरत आधे से अधिक पटवारी या तो सरकारी मोबाइन और सीयूजी नंबर रखते नहीं है और रखते भी हैं, तो इन नंबरों पर कॉल नहीं उठाते। हाल ही शहर में आई आपदा के बाद तहसील में कार्यरत अधिकतर पटवारियों से जनता ने संपर्क करने की कोशिश की, तो यह स्थिति सामने आई।

No comments:

Post a Comment