जयपुर: हिंगोनिया गौशाला में गायों
की
मौत
के
मामले
ने
इस
कदर
तूल
पकड़
लिया
कि
अब
नगर
निगम
को
मजबूरन
गौशाला
उपायुक्त
और
प्रभारी
के
खिलाफ
कार्रवाई
करनी
पडी
है।
आज
गौशाला
उपायुक्त
और
प्रभारी
को
निलंबित
कर
दिया
गया
है। जानकारी के अनुसार हिंगोनिया गौशाला में अव्यवस्थाओं से गायों की मौत के मामले में नगर निगम गौशाला उपायुक्त शेर सिंह लुहाडिया और प्रभारी आरके शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।
नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि गौशाला में गायों की देखभाल और वहां व्यवस्थाओं को बनाए रखने के काम में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त और प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारी लम्बे समय से काम में लापरवाही बरत रहे थे, इसके कारण वहां की स्थिति बिगड गई।

No comments:
Post a Comment