Saturday, 6 August 2016

हिंगोनिया गौशाला उपायुक्त, प्रभारी पर गिरी गाज, दोनों को किया निलम्बित


जयपुर: हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत के मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि अब नगर निगम को मजबूरन गौशाला उपायुक्त और प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करनी पडी है। आज गौशाला उपायुक्त और प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हिंगोनिया गौशाला में अव्यवस्थाओं से गायों की मौत के मामले में नगर निगम गौशाला उपायुक्त शेर सिंह लुहाडिया और प्रभारी आरके शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। 

नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि गौशाला में गायों की देखभाल और वहां व्यवस्थाओं को बनाए रखने के काम में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त और प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारी लम्बे समय से काम में लापरवाही बरत रहे थे, इसके कारण वहां की स्थिति बिगड गई।

गौरतलब है कि गौशाला उपायुक्त और प्रभारी दोनों की कई दिनों से छुटटी पर चल रहे हैं। आज जब उनको निलम्बित किया गया है, तब भी वे अवकाश पर ही हैं। नगर निगम प्रशासन ने करनी सिंह को गौशाला उपायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। राज्य सरकार ने चौतरफा दवाब के बीच उपायुक्त प्रभारी को सस्पेंड कर लोगों की नाराजगी को कम करने का प्रयास किया है। गौशाला में हर रोज करीब तीन दर्जन गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद विपक्षी कांग्रेस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद सिहत अन्य हिन्दूवादी संगठनों में भी आक्रोश नजर आने लगा था।



No comments:

Post a Comment