Monday, 22 August 2016

अब मॉर्डन कक्ष में होगी कैदी से मुलाकात

संजय सेठी/श्रीगंगानगर/  केन्द्रीय कारागृह में बंदियों व परिजनों के बीच अब मुलाकात और भी सुलभ होने जा रही है। कारागृह में मार्डन मुलाकात कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रत्येक बंदी से मुलाकात के लिए अलग-अलग साउण्ड प्रुफ केबिन का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य पर करीब तीस लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में बंदियों व उनके परिजनों से बातचीत के लिए दूर-दूर स्थान है। दोनों तरफ जाली है। इसमें एक तरफ बंदी और दूसरी तरफ बंदियों के परिजन खड़े होकर बातचीत करते हैं। भीड़ होने पर शोर अधिक होता है और परिजन व बंदी ढंग से बातचीत नहीं कर पाते हैं। अब राज्य सरकार ने जेल में मार्डन मुलाकात कक्ष का निर्माण करवाने के लिए तीस लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्डन मुलाकात कक्ष में 9 केबिन का निर्माण करवाया जायेगा। प्रत्येक केबिन में एक बंदी ही अपने परिजनों से बातचीत कर सकेगा। एक साथ दो बंदी अपने परिजनों से मुलाकात व बातचीत कर पायेंगे।
जेल अधीक्षक ने बताया कि केबिन में बंदी व परिजन साउण्डप्रूफ केबिन में हैड फोन के जरिए बातचीत करेंगे। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजीनियर उपकरणों को लगायेंगे। उन्होंने बताया कि केबिन का निर्माण होने से बंदियों व परिजनों की मुलाकात का समय भी पहले से अधिक हो जायेगा। इससे परिजनों व बंदियों के बीच स्पष्ट बातचीत हो सकेगी। बंदियों व परिजनों के बीच क्या बातचीत हो रही है, इस पर भी नजर रखी जायेगी।

No comments:

Post a Comment