मीडिया एक्शन फोरम विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारो के वैचारिक क्रांति का रजिस्टर्ड फोरम है । फोरम की पत्रकारो से सम्बंधित सलाह को वर्तमान प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सराहा है। देश के वरिष्ठ पत्रकारो , लेखको , साहित्यकारों , राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी आदि ने फोरम के द्वारा की गई पत्रकार कार्यशालाओं की प्रशंसा की है। फ़ोरम से विभिन्न पत्रकार संगठनो के पदाधिकारी भी जुड़े हुए है क्यों की मीडिया एक्शन फोरम यूनियन नहीं होकर पत्रकारो के वैचारिक क्रांति का फोरम है। फोरम के द्वारा 29 और 30 अगस्त 2016 को माउंट आबू में National Media Workshop आयोजित की जा रही है । इस Workshop का विषय है - वर्तमान मीडिया : मनन , मंथन और मंतव्य । इसमें फोरम के सदस्यों के अलावा पुरे देश से सक्रिय पत्रकारो को आमंत्रित किया जा रहा है , यह सक्रिय पत्रकार किसी भी मीडिया संस्थान या किसी भी पत्रकार संगठन से जुड़ा हो सकता हैं । इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए 20 अगस्त 2016 तक रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है । इस कार्यशाला में भोजन और आवास व्यवस्था फोरम के द्वारा निशुल्क की जायगी । रजिस्ट्रेशन के लिए पत्रकार परिचय पत्र आवश्यक है । रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपना परिचय पत्र के साथ Request मेल कर सकते है । फोरम के द्वारा रजिस्ट्रशन Confirm होना भी आवश्यक है । जिनका फोरम के द्वारा Confirmation हो जायेगा , वो ही दो दिवसीय पत्रकार कार्यशाला में भाग ले सकेंगे । मेल आई डी - anil.saxena16@gmail.com पर। अधिक जानकारी के लिए 9799535670 पर सुबह 8 से 10 बजे तक मीडिया एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष् वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सक्सेना जी से बात कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment