गंगानगर : 12 अगस्त, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बीकानेर में पेट्रोल पंप के मुनीम विनोद जोशी को दिनदिहाड़े गोली मार कर 40 लाख रूपये लूट कर फरार हो जाने वालों का चार दिन बाद भी सुराग न लगने पर आज बीकानेर में कांग्रेसजन सडकों पर उतर आए हैं! विशाल जुलूस व धरना हो रहा है! हजारों लोग मौजूद! सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध को काबू भी किया है!
No comments:
Post a Comment