For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Wednesday, 30 November 2016
कांग्रेस का दावा 65 फीसदी सीटों पर पार्टी को मिले आवेदन
Monday, 28 November 2016
स्कूल में पढ़ने आई स्टूडेंट को प्रिंसिपल ने बेचा
Sunday, 27 November 2016
दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग के मामले में थाने का घेराव बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पुलिस थाने का किया घेराव
उदयपुरवाटी (झुंझुनू) दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग के मामले में थाने का घेराव
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पुलिस थाने का किया घेराव
थानाधिकारी ci राजेश वर्मा को सौंपा ज्ञापन
चिराना गांव में लगातार हो रही है चोरियां
सीआई साहब आखिर ऐसे ही चलती रहेगी क्या गोरीयां
आखिर कब पकड़ेगी पुलिस चोरों को
2 दिन पहले हुई दिनदहाड़े स्नेचिंग का मामला
चिराना गांव में लोगों में चोरी के मामले में दहशत का माहौल
उदयपुवाटी कस्बे के नजदीक चिराना गांव का मामला
वृद्ध भिखारी की मौत का मामला दुसरे रोज भी नहीं हुई शिनाख्त
उदयपुरवाटी (झुंझुनू)/पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका प्रशासन को सौंप शव
बजरंग दल के नेतृत्व में किया अंतिम संस्कार.नांगल नदी में किया अंतिम संस्कार.उदयपुरवाटी का मामला
उदयपुरवाटी झुंझुनूं/राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे शेखावाटी
रिपोर्टर विकास कनवा/उदयपुरवाटी झुंझुनूं/राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे शेखावाटी सीकर.सीकर के शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे नागवा
नवनियुक्त भूदान बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री पहुंचे सीकर.राज्यमंत्री रामनारायण नागवा .मीन सेना के प्रदेश संयोजक व मीणा समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा भी साथ.राज्यमंत्री रामनारायण नागवा का सीकर पहुंचने पर जगह जगह किया लोगों ने स्वागत
Saturday, 26 November 2016
मातम में बदल गयी खुशीः दुल्हा कर रहा था तोरण की तैयारी, दुल्हन की हुई मौत
Tuesday, 22 November 2016
कानपुर- रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए फ्री पास की व्यवस्था
कानपुर- रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए फ्री पास की व्यवस्था,इलाज के बाद यात्रियों को घर जाने के लिए रेलवे दे रहा फ्री पास,हैलेट पहुंचे रेलवे चीफ वेलफेयर ऑफिसर ने दी जानकारी,9794838620 नंबर पर जरुरतमंद लोग कर सकते है संपर्क
नोटबंदी के बाद पीएम मोदी को झटका, राजस्थान में सारी सीटें हारी भाजपा
JHALAWAR: नौट बैन के बाद भाजपा को सबसे बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चुनावों में उसे करारी हार का मुंह देखना पड़ा है।
राजस्थान के झालावाड़ निकाय चुनावों में बीजेपी ने 17 सीटें गवां दी हैं। सारी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है। नोटबंदी के बाद बीजेपी की ये सबसे बड़ी हार है। इससे पता चल रहा है कि देश की जनता नोटबंदी के बाद कितनी परेशान है।
राजस्थान के झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे के झालरापाटन सीट से चुनाव मैदान में होने से राजनीतिक दृष्टि से यह जिला काफी महत्वपूर्ण हो गया था।
इससे कहीं अधिक इस जिले का राजनीतिक महत्व इस बात को लेकर है कि जिले के शेष तीन विधानसभा सीटों खानपुर, मनोहरथाना और डग में राजे की उपस्थिति के बावजूद भाजपा के अपनी ही पार्टी के बागियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा।
जयपुर में तैयार किया गया शहर के डवलपमेंट का रोडमैप
संजय सेठी/श्रीगंगानगर,22 नवंबर । आने वाले 10 सालों की जरूरत को देखते हुए
श्रीगंगानगर शहर के वृहद विकास के लिए सोमवार को जयपुर में कईं विभागों
के उच्चाधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। इसमें श्रीगंगानगर शहर के चारों
तरफ नई आवासीय कॉलोनियां और कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने का रोडमैप तैयार
किया गया। इसके लिए करीब एक हजार बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।
पुरानी शुगर मिल की लगभग 100 बीघा जमीन पर रिहायशी कॉलोनी के साथ
व्यवसायिक केन्द्र विकसित किये जायेंगे। राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड अपने
करीब 400 बीघा के लैंडबैंक पर नगर विकास न्यास के साथ मिलकर आवासीय
कॉलोनियां बनायेगा। इस बैठक में तैयार किये गये रोडमैप को मंजूरी के लिए
नगरीय विकास मंत्रालय के बाद मंत्रीमण्डल में रखा जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में नगरीय विकास विभाग के सचिव मुकेश
शर्मा के कक्ष में कईं घंटे चली इस बैठक में वित्त विभाग, राजस्थान
हाऊसिंग बोर्ड, शुगरमिल, चीफ टाऊन प्लानर और श्रीगंगानगर नगर विकास
न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, सचिव डॉ. नखहत बारहठ व न्यास के कईं
अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 5 घंटे चली इस बैठक में आधा दर्जन अहम बिन्दुओं
पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर निर्णय लिये गये। बनाई गई कार्ययोजनाओं को
फास्टट्रेक पर डालने पर भी सहमति हुई, ताकि तमाम तरह की प्रक्रियाओं को
त्वरित गति से पूरा कर मूर्त रूप जल्दी दिया जा सके।. 🔺🔵 सपना जल्द साकार होगा🔴
इस बैठक के बारे में सम्पर्क करने पर यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर के विकास के लिए इस
महत्वपूर्ण बैठक में जो भी निर्णय लिये गये हैं, उनकी भरसक कोशिश रहेगी
कि जल्दी यह सब मूर्त रूप लेते दिखाई दें। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से वे तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरीसिंह कामरा सहित
कईं नेता मिले थे। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया था कि श्रीगंगानगर शहर
के विकास की कईं योजनाएं विभिन्न अड़चनों के कारण रुकी पड़ी हैं। एक कारण
विभागों का आपसी तालमेल न होना भी है। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव
को सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों की एक साथ बैठक रखने के निर्देश दिये
थे। इसी क्रम में आज की यह बैठक हुई है। बैठक में लिये गये निर्णयों की
क्रियान्विति के लिए वे तथा हरीसिंह कामरा लगातार फॉलोअप करेंगे। उम्मीद
है कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने शहर के विकास का जो सपना देखा है, वह
साकार रूप लेगा।
Monday, 21 November 2016
अंतिम सांस तक उग्रवादियों से लड़ा था सेना का शुरवीर, शहीद हुआ तो लिपटकर रो पड़ी बेटी
- जहां एक ओर परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था वहीं उन्हें अपने शहीद बेटे के बलिदान पर गर्व और फक्र भी था अंतिम दर्शन के पश्चात उनके पुत्र फूलसिंह ने शहीद को मुखाग्नि दी।
उग्रवादियों से लड़ते हुए प्राप्त की वीरगति अंतिम यात्रा में शामिल सूबेदार ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह असम में 15 कुमाऊं रेजिमेंट में तिनसुकिया के पेनगिरी एरिया में एडम ड्यूटी के लिए गाड़ियां लेकर बटालियन एरिया में आ रहे थे।रास्ते में उग्रवादियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला बोल दिया तथा जवानों पर आईडी ब्लास्ट किया।
- आईडी ब्लास्ट से सभी गाड़ियां रुक गई और उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। नरपतसिंह ने अंधाधुंध फायरिंग के एरिया से अपने वाहन को बाहर निकाला तथा जवाब में फायरिंग करनी शुरू की। इस दौरान एक गोली उनके कंधे पर लगी, जिससे उनका खून बहने लगा उग्रवादियों ने आरपीजी फायर किया जिसके टुकड़े उनके शरीर में घुस गए। नरपतसिंह वीरता का परिचय देते हुए अंतिम सांस तक लड़ते रहे, लेकिन उग्रवादी घने कोहरे और जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए।
Saturday, 19 November 2016
ट्रेन में दंपती से दस लाख की पुरानी नकदी जब्त
राजस्थान मुस्लिम परिषद* ने की ईदमिलादुन्नबी पर सुखा दिवस की मांग
*राजस्थान मुस्लिम परिषद* ने की ईदमिलादुन्नबी पर सुखा दिवस की मांग, *भीलवाडा* मे मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन । पुरे प्रदेश मे *RMP* चलायेगी अभियान *"या तो सरकार बंद करदे वरना RMP बंद करवायेगी शराब की दुकान*
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मुल्तानी ,संभाग अध्यक्ष रफीक सिंधी जिलाध्यक्ष जाकीर हुसेन के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन।
*
नसबंदी के कारण जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को हो रही परेशानी
*नवीन वाधवानी.जैसलमेर.नोट बंद होने से जो देशी और विदेशी स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आ रहें है वो भी इस परेशानी से अछूते नहीं है। उन लोगों का कहना है के हमको भी ATM में खड़े होना पड़ा रहा है ।।*
*नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद होने के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में हाहाकार मचा है।*
*सब लोग नोट को लेकर एटीएम और बैंक के बाहर लंबी कतारे लगाए खड़े हैं। वहीं पूरी दुनिया भर में मशहूर स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे भ्रमण व खरीदारी के लिए आने वाले देशी- विदेशी टूरिस्टों को भी नोट बंद होने की वजह से परेशान होना पङ रहा है।*
*कुछ होटल व्यवसायी व बड़े व्यापारी का कहना है कि जब से 500 और 1000 की नोट बंद हो गऐं है तब से स्वर्णनगरी मे कारोबार ठप सा हो गया है, उनका कहना है कि हमारे होटल व दुकानों पर टूरिस्ट तो आ रहें है लेकिन सब लोग बैंक मशीन पर स्वाइप कर रहे है और कुछ टूरिस्ट तो हम से रिक्वेस्ट कर रहे है के हमारे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर लो और हमे थोडा सा नगदी दे दो हमारे पास ही छुट्टे नहीं है तो हम कहा से दे छुट्टे ।*
*नोट बंद करने से पहले सरकार ने 100 के नोट मार्किट में बड़ी तादाद में भेजना चाहिए था अगर कोई ग्राहक 2000 की नोट देता है तो उसको कहा से छुट्टे दे ।।*
पूर्व विधायक राकेश मेघवाल से छीना माइक ।
कुचामन सिटी में आज दलित समाज के एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश मेघवाल संबोधन कर रहे थी । बहुजन हिट की बात करते करते वे अचानक भाजपा की तारीफों के पूल बाँधने लगे और सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबन्दी की जमकर तारीफ की उसके बाद क्या हुआ आप खुद देखिये
Friday, 18 November 2016
बेटियों के जन्म पर गाजे बाजे के साथ हुआ पूजन
फेरबदल,बड़े स्तर पर हुए तबादले।
जयपुर(राज)17 नवम्बर।राजस्थान सरकार ने वाणिज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए करीब 110 सहायक आयुक्त अधिकारियो के बड़े स्तर तबादले किए।
Thursday, 17 November 2016
सीएस के खिलाफ पत्नी की याचिका खारिज
कोर्ट ने कहा कि उनकी बेटी तीस साल से ज्यादा उम्र की है। वह पहले दिल्ली में पढ़ी और इसके बाद इंग्लैंड में पढ़ रही है। वह कमाने में सक्षम है और पिता की अनुमति के बिना विदेश गई है। ऐसे में केवल बेटी होने के आधार पर वह हर तरह का खर्चा मांगने की हकदार नहीं हो जाती और न ही दावा कर सकती है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रशांत कुमार अग्रवाल ने यह आदेश दिया। रिवीजन याचिका में गीता सिंह देव ने महानगर की एसीएमएम कोर्ट (6) के 7 नवंबर 2015 और एडीजे कोर्ट 2 मई 2016 के आदेशों को चुनौती दी थी।
एसीएमएम कोर्ट ने आरएएस पत्नी को आईएएस पति से गुजारा भत्ता व बेटी की पढ़ाई का खर्चा दिलवाने से इनकार कर दिया था। रिवीजन में कहा था कि गीतांजलि उनकी बेटी है और वह विदेश में पढ़ रही है। बेटी की पढ़ाई पर हर महीने 700 पौंड खर्च हो रहे हैं, लेकिन ओपी मीणा दे नहीं दे रहे। बेटी की पढ़ाई के लिए उन्होंने 16 लाख रुपए का लोन भी ले रखा है।
Wednesday, 16 November 2016
दवा विक्रेताओं की हड़ताल स्थगित
श्रीगंगानगर, 16 नवम्बर । ऑनलाइन फॉर्मेसी के विरुद्ध दवा
विक्रेताओं की आगामी 23 नवम्बर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को स्थगित
कर दिया गया है। श्रीगंगानगर जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मदन अरोड़ा
ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर एसोसिएशन
के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार के मंत्री और गठित एक कमेटी के
प्रतिनिधियों के साथ विगत दिवस वार्ता हुई। इसमें केन्द्र सरकार ने आग्रह
किया कि देश में 500 और 1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद कर नई करंसी
जारी करने से लोगों को वैसे ही काफी परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में दवा
विक्रेताओं द्वारा हड़ताल करने से लोगों को और परेशानी होगी। श्री अरोड़ा
ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आश्वस्त किया है कि दवा विक्रेताओं की
ऑनलाइन फॉर्मेसी सम्बंधी समस्या के समाधान के लिए सरकार कटिबद्ध है। इस
समस्या का नि:सन्देह उचित समाधान किया जायेगा, लेकिन हड़ताल के लिए यह
समय उचित नहीं है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने विचार
विमर्श कर सरकार के इस आश्वासन को मानते हुए 23 नवम्बर की प्रस्तावित एक
दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय किया। मदन अरोड़ा
ने बताया कि राजस्थान कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने बुधवार
को इस सम्बंध में प्रदेश के सभी जिला संघों के पदाधिकारियों को पत्र
लिखकर अवगत करवाया है। याद रहे कि ऑनलाइन फॉर्मेसी से होने वाले नुकसान
तथा इसकी आड़ में नशीली एवं अन्य प्रकार की दवाइयों की बिक्री बिना किसी
रोकटोक के बढऩे को देखते हुए अखिल भारतीय कैमिस्ट एसोसिएशन ने हड़ताल का
आह्वान किया था।
पिकअप -टम्पू में टक्कर, दो महिलाओ की मौत, आठ घायल.
श्रीगंगानगर, 17 नवम्बर! पुरानी आबादी में जेसीटी मिल रोड पर रात को पिकअप - टम्पू में टक्कर! दो महिलाओं की मौत, आठ घायल! सभी अर्जुननगर के निवासी! शादी समारोह से लौट रहा था! घायल जिला अस्पताल में उपचाराधीन!
भाजपा विधायक का वीडियो वायरलए बोले. पहले ही अडानी.अंबानी को दिया नोटबंदी का संकेत
- इसको ठहरकर कर सकते थे, एक माह बाद हो जाएगा, 15 दिन बाद हो जाएगा, पहले यह होगा, फिर यह होगा।’ वीडियो यू-ट्यूब पर भी अपलोड हो चुका है।
Tuesday, 15 November 2016
चिड़ावा। नोटबंदी के बाद राजकीय अस्पताल के फिजिशीयन डाॅ कैलाश राहड़ का सराहनीय कदम। अपने निवास पर रोगियों को देखने की नही लेंगे फीस
चिड़ावा। नोटबंदी के बाद राजकीय अस्पताल के फिजिशीयन डाॅ कैलाश राहड़ का सराहनीय कदम। अपने निवास पर रोगियों को देखने की नही लेंगे फीस। डाॅ राहड़ के कदम की आमजन ने की सराहना। उनके फैसले से रोगियों को मिलेगा फायदा। न्यूज अपडेट ग्रुप की अन्य डाॅक्टरों से अपील कि रोगियों से नही लें फीस।
Monday, 14 November 2016
मसाज पार्लर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़
नन्हे हाथों से सजाये विविध आकर्षक मॉडल व चार्ट्स
*लक्ष्मणगढ़, यहां की बगड़िया स्कूल में आज बाल मेले और कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हे मुन्ने बालकों ने अपने गुरुजनों के निर्देशन में विज्ञान, वाणिज्य और कला विषयों पर आधारित विविध आकर्षक मॉडल व चार्ट तैयार कर प्रस्तुत किये। बाल मेले ने उनके द्वारा संग्रहित नाना प्रकार के व्यंजनों का उपस्थित लोगों ने भरपूर लुत्फ़ लिया और विद्यार्थियों ने व्यापारिक गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया।
इस अवसर पर *सेवा निवृत्त सहायक उपनिदेशक सूचना व जन संपर्क विभाग राजकुमार पारीक, व्यापार संघ अध्यक्ष विष्णु भूत, जिला क्रिकेट एशोसियेशन के उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, पूर्व पार्षद व वरिष्ठ समाज सेवी पवन बुंटोलिया, भाजपा नेता सतीश पाटोदा सहित प्रबन्धक मण्डल के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
सांधू संतो का शाही स्नान आरंभ
पुष्कर(राज) पवित्र पुष्कर सरोवर में आज सांधू संतो ने सप्तऋषि घांट पर स्नान किया इसके के साथ कार्तिक पूर्णिमा का स्नान शुरू हो गया। और आज धार्मिक मेला एवं पशु मेला का समापन होंगा।
कार्तिक का महास्नान आज, श्री पुष्कर पशु मेला 2016 का रंगारग कार्यक्रम के बाद सम्मापन आज।
पुष्कर(राज)श्री जगत पिता ब्रह्मा की धार्मिक नगरी में आज महास्नान में उमड़ा आस्था का सैलाब
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज कार्तिक मास की पूर्णिमा के महास्नान में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है जो देर शाम तक चलता रहेगा कल शाम से शुरू हुआ श्रदालुओ की भारी भीड़ है।अलसुबह सरोवर के सभी बावन घाट श्रदालुओ से भर गया और श्रदालु आस्था की डुबकी लगाकर आस्था में सरोकार हो रहे पुष्कर के बाजारों घाटो मन्दिरो गली मोहल्ले हर तरफ बस श्रदालुओ का रेला ही नजर आ रहा है।तो वही ब्रह्मा मंदिर के बाहर दर्शर्णार्थीयो की भारी भीड़ लग रखी है।आज पूर्णिमा के महास्नान के साथ ही कार्तिक एकादशी से शुरू हुए पँचतीर्थ स्नान के साथ ही अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का भी समापन हो जायेगा।भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी चारो तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा है।श्रदालुओ की भारी भीड़ के चलते वनवे के बावजूद बाज़ारो में पैर रखने की जगह तक नही मिल रही है ।सभी श्रदालु पवित्र सरोवर में स्नान करके वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर पुरोहितो को दान दक्षिणा देकर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर मेले का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हे।
🔴अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का आज मेला ग्राउंड में सुबह 10 बजे रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन होगा।
🔵गत वर्ष से बहुत भीड़ कम, गत वर्ष पुष्कर मेला 2015 से काफी भीड़ कम। इसका सीधा कारण भारत सरकार की नोटबंदी।
विधायक हनुमान बेनीवाल ने किया किरोड़ी का बचाव कहा-किरोड़ी को फंसाने में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं का हाथ
जयपुर राजपा प्रदेशाध्यक्ष और लालसोट से विधायक डॉ किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ एक महिला की ओर से करौली महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाये जाने के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल भी डॉ किरोड़ीलाल मीणा के खुलकर समर्थन में उतर आये हैं...हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा पर लगाये गए आरोप सरासर गलत है...साथ ही उन्होंने उलटे आरोप लगाये हैं कि कांग्रेस और भाजपा के नेता राजस्थान में रैलियों का दौर देखकर बौखला गये हैं...किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान में चूंकि तीसरी ताकत के रूप में उभर रहे हैं..तो उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किए जा रहे हैं...हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि हम इसे सफल नहीं होने देंगे... राजस्थान का जवान और किसान डॉ किरोड़ीलाल मीणा के साथ है..उन्होंने कहा मैं डॉ किरोड़ी को पिछले बीस साल से जानता हूँ...कभी ऐसे बेबुनियाद आरोप उन पर नहीं लगे..इस प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए...निश्चित रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े लोगों का हाथ उन्हें फंसाने में हैं...इसका पर्दाफाश होना चाहिए..हनुमान बेनीवाल ने कहा ऐसे बहुत से लोग हैं जो आरोप लगाते हैं और उनकी आदत सी बन गई है...मामले में जब पुलिस या सीबीआई जांच करती है तो एफआर लग जाती है...महिला के माध्यम से राजनीतिक व्यक्ति पर कीचड़ लगाने का प्रयास दोनों पार्टियों की ओर से किया गया है..किरोड़ीलाल पर कीचड़ लगाने और जो राजनीतिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास दोनों पार्टियों ने किया है यह राजस्थान का किसान और जवान सफल नहीं होने देगा..दोनों पार्टियों की 2018 के चुनाव में बारह बजेगी...
Sunday, 13 November 2016
पेश की कमर्ठता की मिशालः मां का आॅपरेशन टाल बैंक की डयूटी करने पहुंची
(बाएं से) पूनम कच्छवाह, विमल कंवर, मीना कच्छवाह, पूजा भाटी, साधना ओझा, दुर्गा गहलोत, माजाजी, भावना बोराणा, ओमप्रकाश, कमल बोहरा, सुनील सांखला, देवीसिंह भाटी, राजेश भाटी, प्रेमप्रकाश गोयल, मोती सिंह (एजीएम), उम्मेद भाटी, विजयेंद्र पंवार, संपतराज मेवाड़ा (सीनियर मैनेजर), मोतीलाल सोनगरा, राकेश जैन, मीनलाल, संदीप कांबले, निखिल सांखला, विजयशंकर मोदी, भगवती प्रसाद जोशी, शिवप्रकाश सोलंकी, राजेंद्र भाटी, रामनिवास चौधरी, प्रेमप्रकाश, मोहनसिंह व केशाराम। उम्मेद भाटी, सहायक
Saturday, 12 November 2016
विश्व डायबिटीज दिवस पर चिड़ावा राजकीय अस्पताल मे होगा निशुल्क शिविर का आयोजन
चिड़ावा - विश्व डायबिटीज दिवस 14 नवंबर सोमवार को प्रातः 9 बजे राजकीय दुर्गा देवी बिड़ला मेमोरियल अस्पताल मे डायबिटीज रोगियो के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। डाॅ.कैलाश राहड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारम्भ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल करेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ एसएन धौलपुरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रधान कैलाश मेघवाल व पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा रहेगे। शिविर मे डायबिटीज रोगियो का उपचार, खान पान व व्यायाम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शिविर मे डायबिटीज रोगियो को निशुल्क दवाईया वितरित की जायेगी तथा रोगियो की शुगर की जांच 15 सैकेंड मे निशुल्क करायी जायेगी। शिविर मे डाॅ. कैलाश राहड़, डाॅ.सुमेर सिह, डाॅ.संत कुमार अपनी सेवाए उपलब्ध करायेंगे। डायबिटीज रोगी अधिक से अधिक संख्या मे शिविर मे पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठायें।
दोस्त के साथ कुकर्म करने के बाद गला घोंट कर जिंदा जला दिया
Friday, 11 November 2016
बगड़िया निकेतन का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "अभ्युदय" 13 व 14 नवम्बर को।*
लक्ष्मणगढ़/ नगर की लगभग 6 दशक पुरानी शिक्षण संस्था बगड़िया बाल विद्या निकेतन अपना 56वां वार्षिकोत्सव *अभ्युदय* 13 व 14 नवम्बर को मनाने जा रही है।
13 नवम्बर 16 को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक *बाल मेला* व *कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी* का आयोजन होगा। बाल मेले में बालक बालिकायें विविध व्यंजनों की स्टाल लगाकर व्यावसायिक गतिविधियों का प्रशिक्षण लेंगे। कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बहुविध विषयों पर बनाये गये चार्ट्स, मॉडल्स आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। मेले व प्रदर्शनी का उदघाटन *अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चौधरी,सीकर करेंगे।*
14 नवम्बर 16 को सायं 4 बजे मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और होनहार लाडलों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू केसर सिंह शेखावत, सीकर कृषि उपज मंडी सचिव देवेंद्र बारेठ व सहायक अभियंता-अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-सीकर संजीव पारीक* सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुडा गाव में सैनिक की मौत
उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुडा गाव में सैनिक की मौत मृतक गजराज सिह शेखावत था सीआरपीएफ में तैनात हदृय गति रूकने से हुईं हैं मौत 10 बजे तक शव गांव में पहुँचने की हैं सभांवना गार्ड आफ आनर्स दिया जाएगा गांव मे शोक की लहर बाजार बन्द
सलमान खान से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
Thursday, 10 November 2016
लेन-देन में व्यापारी की हत्या,आरोपी फरार।
टोंक(राज) टोंक जिले के ठीकरिया गाँव में एक व्यापारी दीनदयाल विजय अपनी दूकान पर बेठा था। तभी कालू गोस्वामी दूकान पर आया और दुकानदार से लेनदेन की बात कर रहा था। तभी कालूराम अपने साथ लाई तलवार से दूकानदार दीनदयाल की गर्दन रेंत कर हत्या करदी। और से आरोपी मोके से फरार हो गये।
हत्या कर फरार हुए आरोपी की सफारी गाड़ी टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में मिली
टोंक(राज) अजमेर में हुई महेंद्र चोधरी की हत्या कर फरार हुए आरोपी की सफारी गाड़ी टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में मिली।जिसमे दो आईडी,व मोबाइल बरामद हुए। आरोपीयो की तलास जारी।
जिलाकलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने आज कस्बे मे बन रहे सीवरेज के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले आवासीय कॉलोनी मे एसटीपी के प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया
चिड़ावा - जिलाकलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने आज कस्बे मे बन रहे सीवरेज के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले आवासीय कॉलोनी मे एसटीपी के प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा व अधिशाषी अधिकारी विनयपाल ने जिलाकलेक्टर को उक्त स्थान की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इस संबंध मे मंडल द्वारा लिये गये प्रस्ताव से अवगत कराया। जिलाकलेक्टर ने टाऊन प्लानर राकेश मातवा को महात्मा ज्योतिबफूले आवासीय योजना का संशोधित प्लान बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जिलाकलेक्टर बोरड़ ने इसके पश्चात नया बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर अधिशाषी अधिकारी से बस स्टैंड की वस्तु स्थिति के बारे मे जानकारी ली। इस संबंध मे जिलाकलेक्टर ने अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजीव आचार्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद सुरेश जलिन्दरा, योगेन्द्र कटेवा, सुनील पारीक, मनोज महमिया, रजनीकांत मान,सुरेन्द्र नायक, भूपेंद्र अरड़ावतिया, मदन डारा, संजय नायक, रवि जांगिड़, महेश बसावतिया, प्रमोद वर्मा, कनिष्क लिपिक अमित कुमार महमिया, कनिष्ठ लेखाकार जगदीश प्रसाद कुमावत, पीसी स्नेहल कन्सट्रक्सन कंपनी के कनिष्ठ अभियंता कानाराम जाट, सपोर्टेड इन्जिनियर रोहतास चौधरी, साईड़ इनचार्ज राजेश भाई पटेल आदि लोग साथ थे।











